बक्सर: जल जीवन हरियाली यात्रा के पांचवें चरण में शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के उनवास गांव पहुंचेंगे. जहां सीएम नीतीश कुमार शिवपूजन सहाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मरम्मत कराए गए तलाबों और पोखरों को गांव वालों को समर्पित करेंगे.
सीएम के आगमन को लेकर डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किये हैं. उनकी यात्रा के दौरान अधिकारियों को मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, सीएम के आगमन को लेकर सभास्थल और जहां-जहां भ्रमण करेंगे वहां पर तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
डीएम ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
मुख्यमंत्री के आगमन के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 12 बजे सीएम पहुंचेंगे. उसके बाद सबसे पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे और शिवपूजन सहाय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल से लेकर सभास्थल तक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
पूर्व की घटनाओं से लिया गया सीख
गौरतलब है कि 2 साल पूर्व सात निश्चय योजना की समीक्षा करने के दौरान बक्सर जिला के नंदन गांव में मुख्यमंत्री के काफिला पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.