बक्सर: बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए 23 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक विटामिन 'ए' की छमाही खुराक अनुपूरण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है . इस क्रम में 9 माह से 5 वर्ष तक के दो लाख 23 हजार 720 बच्चों को लक्षित किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभियान की सफलता के लिए सभी 1434 आशा कार्यकर्ताओं के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण संपन्न हो चुका है.
विटामिन ‘ए’ की खुराक
डॉ. सिंह ने बताया कार्यक्रम के तहत नौ से 11 माह तक के बच्चों को एक एमएल और 12 से पांच माह के बच्चों को दो एमएल विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलानी है. नियमित टीकाकरण के दौरान विगत चार माह में जिन बच्चों को खसरे के टीके/बूस्टर डोज के साथ विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई गई है, वैसे बच्चों को अभियान के दौरान विटामिन-ए की खुराक नहीं दी जानी है. आशाकार्यकर्ता अपने क्षेत्र में गृह भ्रमण के दौरान कोविड-19 के तहत बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क, ग्लब्स का उपयोग करेंगी.
ऐसे पिलाई जाएगी बच्चों को विटामिन ए की खुराक
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाते वक़्त आशा को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. इसके लिए विटामिन ए सिरप के साथ उपलब्ध चम्मच पर खुराक निकाली जाएगी. इस चम्मच पर खुराक की मात्रा अंकित होगी. इसके बाद आशा उक्त बच्चे के घर द्वारा दी गयी चम्मच पर विटामिन ए की खुराक डालकर दवा सेवन कराना सुनिश्चित करेंगी.