बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिहार गांव में स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर गांजा तस्कर धनजी सिंह को गिरफ्तार कर असम ले गई (Ganja smuggler Dhanji Singh arrested). जिले के बलिहार गांव निवासी धनजी सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत बर्ष 1996 में असम में सीबीआई की टीम ने एफआईआर दर्ज किया था, जिसमें 26 साल बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- RJD नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा.. टीम के हाथ लगे 200 लैंड डीड और 20 किलो सोना
गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार: प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से सीबीआई की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जानकारी जुटा रही थी, लेकिन वह चकमा देने में कामयाब हो जाता था. इस बार जिले के सिमरी थाना प्रभारी सुनील निर्झर के सहयोग से आरोपी को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर गुपचुप तरीके से न्यायालय में पेश करने के बाद असम लेकर चली गई.
असम लेकर गई सीबीआई: हालांकि सीबीआई के गिरफ्त में आने के बाद भी आरोपी चकमा देकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1996 में असम में जिस वाहन से भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी हुई थी, वह वाहन आरोपी के नाम पर ही रजिस्टर्ड था. आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.
"सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगी थी. स्थानीय थाना को निर्देशित कर साथ में भेजा गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर टीम आपने साथ ले गई."- नीरज कुमार सिंह, पुलिस कप्तान, बक्सर
ये भी पढ़ें- RJD MLC सुनील सिंह के ठिकानों पर CBI का छापा.. बिस्कोमान भवन सहित कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी