बक्सर: जिले के नावानगर में हुए बैंक लूट कांड (Robbery in Bandhan Bank in Buxar) का पुलिस ने जल्द ही उद्भेदन करने का दावा किया है. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने कहा है कि पुलिस के हाथ अपराधियों के खिलाफ अहम सुराग हाथ लगे हैं और एक दो दिन के अंदर घटना में शामिल सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. एसपी ने आगे कहा कि इसमें शामिल कुछ अपराधियों की पहचान हो चुकी है, कुछ की पुलिस जांच कर रही है. लूट कांड को आसपास के ही अपराधियों ने अंजाम दिया है.
पढ़ें- बक्सर में बंधन बैंक में दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, 6 लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
एसपी का दावा- 'जल्द मामले का होगा खुलासा': एसपी ने कहा कि 'बंधक बैंक में बुधवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में मानवीय और तकनीकी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. मामले को सुलझाने में पुलिस को काफी हद तक सफलता मिल चुकी है. हमें उम्मीद है कि एक दो दिनों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.'
बंधन बैंक लूट कांड मामला : जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 3:30 बजे वारदात को अंजाम दिया गया. उस वक्त सामान्य रूप से बैंकिंग कामकाज चल रहा था. इसी वक्त चार की संख्या में अपराधी बैंक में घुसे, जबकि दो बैंक के बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे. शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि डकैतों ने तीन लाख रुपये नगद, 3 मोबाइल और 2 टैब छिन लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले थे. घटना के बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. अब पुलिस ने जल्द से जल्द मामले के खुलासे का दावा किया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP