ETV Bharat / state

'बंधन बैंक लूट कांड का जल्द होगा खुलासा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग'- बक्सर SP

बक्सर में दिनदहाड़े बंधन बैंक में लूट (bandhan bank robbery case) की घटना का एक से दो दिनों में पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. एसपी ने कहा कि पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं जिसके आधार पर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

bandhan bank robbery case
bandhan bank robbery case
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 1:02 PM IST

बक्सर: जिले के नावानगर में हुए बैंक लूट कांड (Robbery in Bandhan Bank in Buxar) का पुलिस ने जल्द ही उद्भेदन करने का दावा किया है. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने कहा है कि पुलिस के हाथ अपराधियों के खिलाफ अहम सुराग हाथ लगे हैं और एक दो दिन के अंदर घटना में शामिल सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. एसपी ने आगे कहा कि इसमें शामिल कुछ अपराधियों की पहचान हो चुकी है, कुछ की पुलिस जांच कर रही है. लूट कांड को आसपास के ही अपराधियों ने अंजाम दिया है.

पढ़ें- बक्सर में बंधन बैंक में दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, 6 लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

एसपी का दावा- 'जल्द मामले का होगा खुलासा': एसपी ने कहा कि 'बंधक बैंक में बुधवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में मानवीय और तकनीकी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. मामले को सुलझाने में पुलिस को काफी हद तक सफलता मिल चुकी है. हमें उम्मीद है कि एक दो दिनों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.'

बंधन बैंक लूट कांड मामला : जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 3:30 बजे वारदात को अंजाम दिया गया. उस वक्त सामान्य रूप से बैंकिंग कामकाज चल रहा था. इसी वक्त चार की संख्या में अपराधी बैंक में घुसे, जबकि दो बैंक के बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे. शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि डकैतों ने तीन लाख रुपये नगद, 3 मोबाइल और 2 टैब छिन लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले थे. घटना के बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. अब पुलिस ने जल्द से जल्द मामले के खुलासे का दावा किया है.

पढ़ें- सिवान में ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा- 'अपराधी बोले चुपचाप बैठो, नहीं तो..'


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



बक्सर: जिले के नावानगर में हुए बैंक लूट कांड (Robbery in Bandhan Bank in Buxar) का पुलिस ने जल्द ही उद्भेदन करने का दावा किया है. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने कहा है कि पुलिस के हाथ अपराधियों के खिलाफ अहम सुराग हाथ लगे हैं और एक दो दिन के अंदर घटना में शामिल सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. एसपी ने आगे कहा कि इसमें शामिल कुछ अपराधियों की पहचान हो चुकी है, कुछ की पुलिस जांच कर रही है. लूट कांड को आसपास के ही अपराधियों ने अंजाम दिया है.

पढ़ें- बक्सर में बंधन बैंक में दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, 6 लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम

एसपी का दावा- 'जल्द मामले का होगा खुलासा': एसपी ने कहा कि 'बंधक बैंक में बुधवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में मानवीय और तकनीकी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. मामले को सुलझाने में पुलिस को काफी हद तक सफलता मिल चुकी है. हमें उम्मीद है कि एक दो दिनों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.'

बंधन बैंक लूट कांड मामला : जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 3:30 बजे वारदात को अंजाम दिया गया. उस वक्त सामान्य रूप से बैंकिंग कामकाज चल रहा था. इसी वक्त चार की संख्या में अपराधी बैंक में घुसे, जबकि दो बैंक के बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे. शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि डकैतों ने तीन लाख रुपये नगद, 3 मोबाइल और 2 टैब छिन लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले थे. घटना के बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. अब पुलिस ने जल्द से जल्द मामले के खुलासे का दावा किया है.

पढ़ें- सिवान में ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा- 'अपराधी बोले चुपचाप बैठो, नहीं तो..'


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.