बक्सरः जून महीना का यह सुपर संडे सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए खास है. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दोनों गठबंधन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज शंखनाद कर दिया. एनडीए की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली तो महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ने इस डिजिटल रैली का विरोध कर अपना उपस्थिति दर्ज कराया है. वहीं, जिले में आरजेडी नेताओं ने अमित शाह की ई-रैली का जमकर विरोध किया है.
अमित शाह की डिजिटल रैली को लेकर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़क पर उतरकर थाली बजाई. वहीं, लालू-राबड़ी जिंदाबाद नारे के साथ बिहार और केंद्र सरकार का विरोध जताया. इस दौरान आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि गरीब भूख से मर रहा है और अमित शाह वर्चुअल रैली कर रहे है. बीजेपी नेताओं को गरीबो से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि इस रैली का प्रतिकार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर थाली बजा रहे हैं.
बीजीपी ने कसा तंज
आरजेडी नेताओं की तरफ से अमित शाह के डिजिटल रैली का विरोध करने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता प्रदीप दुबे ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने अमित शाह की रैली को लेकर थाली बजाने को लोगों लिए जन जागरुक बताया. उन्होंने तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि आरजेडी कार्यकर्ता इस रैली के बारे में नहीं जानते थे. लेकिन थाली पिटकर तेजस्वी ने अमित शाह की बात सुनने के लिए जागरुक कर दिया.