बक्सर: बिहार के बक्सर से करोड़ों रुपये कीमत की चार अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हुई थी. जिसे बक्सर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बरामद (Stolen Ashtadhatu Idols From Buxar) कर लिया. पुलिस ने एक चोर को भी गिरफ्तार किया है. मूर्तियां को आरा से बरामद किया गया है. सात साल पहले भी मंदिर से मूर्तियों की चोरी हुई थी. उस दौरान भी मूर्ति को आरा के कोइलवर से बरामद किया गया था. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ने बताया कि घटना में पांच चोर शामिल थे. जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Buxar News : बक्सर में अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी, नाराज ग्रामीणों ने काटा बवाल
मूर्ति चोरी के बाद ग्रामीणों ने काटा था बवाल: जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के बडका ढाकाइच गांव से करोड़ों रुपए की मंदिर से चोरी हुई थी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब ग्रामीण सुबह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा श्रीराम जी, सीताजी, लक्ष्मणजी और हनुमानजी की मूर्ति गायब है. मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में सैकड़ों की संख्या में ग्रीमाण पहुंच गए और चोरी के विरोध में एनएच 84 जामकर बवाल काटा था.
"इस घटना में कुल 5 चोर संलिप्त हैं. जिसमें से एक चोर की गिरफ्तारी हो गई है. सभी मूर्तियो को भी बरामद कर लिया गया है. अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है". - श्रीराज, एएसपी, डुमराव अनुमंडल
7 साल पहले भी मंदिर से मूर्तियों की चोरी: मूर्तियों के बरामद होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पुलिस को धन्यवाद किया. बता दें कि 6- 7 साल पहले भी इसी मंदिर से चोरों ने मूर्तियों चुरा ली थी. जिसे पुलिस ने आरा जिला के कोइलवर से बरामद किया था. उस दौरान मंदिर की सुरक्षा में बीएमपी के जवानों को तैनात किया था. लेकिन कुछ दिनों बाद तत्कालीन एसपी ने सुरक्षा में तैनात जवानों को हटवा लिया था. फिर से मंदिर से चोरी की घटना हुई. इस बार भी मूर्तियां आरा से ही बरामद किया गया.