ETV Bharat / state

बक्सरः पुलिस के लिए सिरदर्द बना भिखारी यादव दबोचा गया, भेजा गया जेल - BHIKHARI YADAV ARRESTED

बक्सर की कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे भिखारी यादव को रियांव-डुभकी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है. भिखारी ने कई लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

भिखारी यादव गिरफ्तार
भिखारी यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:12 PM IST

बक्सरः कई जिलों की पुलिस लिए सिरदर्द बना भिखारी यादव को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भिखारी यादव लूट और छिनैती जैसे दर्जनों मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा, लैपटॉप, दो मोबाइल और दस ग्राम हेरोइन भी बरामद किया है. पूछताछ के बाद भिखारी को कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः तीसरे दिन खुला चौबे जी का चिट्ठा! फोन बजते ही एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन वाले बयान से पलट गए DTO साहब

रियांव-डुभकी मार्ग से हुआ गिरफ्तार
कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने भिखारी ठाकुर को रविवार की रात अरियांव-डुभकी मार्ग से गिरफ्तार किया. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बीते दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र में पिकअप लूट मामले में यह संलिप्त था. इस क्रम में लूटा गया मोबाइल भी उसके पास से बरामद हुआ है. वहीं उसने मुरार थाना क्षेत्र में हुए सीएसपी लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'

बक्सर, आरा, रोहतास में दर्ज हैं दर्जनों मामले
बता दें कि भिखारी यादव ब्रह्मपुर के पूर्वा टोला टोला का रहने वाला है. इसके खिलाफ बक्सर, आरा और रोहतास में दर्जनों मामले दर्ज हैं. बक्सर जिले में ही इसके खिलाफ नौ मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी.

बक्सरः कई जिलों की पुलिस लिए सिरदर्द बना भिखारी यादव को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भिखारी यादव लूट और छिनैती जैसे दर्जनों मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा, लैपटॉप, दो मोबाइल और दस ग्राम हेरोइन भी बरामद किया है. पूछताछ के बाद भिखारी को कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः तीसरे दिन खुला चौबे जी का चिट्ठा! फोन बजते ही एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन वाले बयान से पलट गए DTO साहब

रियांव-डुभकी मार्ग से हुआ गिरफ्तार
कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने भिखारी ठाकुर को रविवार की रात अरियांव-डुभकी मार्ग से गिरफ्तार किया. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बीते दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र में पिकअप लूट मामले में यह संलिप्त था. इस क्रम में लूटा गया मोबाइल भी उसके पास से बरामद हुआ है. वहीं उसने मुरार थाना क्षेत्र में हुए सीएसपी लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'

बक्सर, आरा, रोहतास में दर्ज हैं दर्जनों मामले
बता दें कि भिखारी यादव ब्रह्मपुर के पूर्वा टोला टोला का रहने वाला है. इसके खिलाफ बक्सर, आरा और रोहतास में दर्जनों मामले दर्ज हैं. बक्सर जिले में ही इसके खिलाफ नौ मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.