बक्सर: बिहार के बक्सर में विधि व्यवस्था सख्त बनाने के लिए एसपी ने क्राइम मीटिंग ली (Crime Meeting In Buxar) है. जिसमें जिले के सभी थानेदारों को क्राइम कंट्रोल का पाठ पढ़ाया गया. जिसके बाद हर एक क्षेत्र के थानाध्यक्षों ने करीब 24 घंटे में 31 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. इस बैठक में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को क्राइम कंट्रोल करने का टास्क दिया गया. जिसके बाद मुख्यालय डीएसपी, दोनों एसडीपीओ के साथ सभी थानाध्यक्षों ने मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- अर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत नहीं बजाया तो बाराती वालों ने बस से कुचलकर युवक को मार डाला
एसपी की पदाधिकारियों के साथ बैठक: दरअसल, बक्सर में पदस्थापित एसपी मनीष कुमार ने पुलिस कार्यालय में सभी पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले के सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 24 घंटों के भीतर 31 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इस दौरान पुलिस ने कुल 28 वारंटियों के साथ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है.
पुलिस ने सख्त कार्रवाई की: विभाग से जारी आंकड़ो में बताया है कि गैर जमानतीय वारंट निष्पादन की संख्या 38 है. जबकि, जमानतीय वारंट निष्पादन की संख्या 18 है. इसके साथ ही दो लोगों के घरों में कुर्की-जब्ती की गई. इस कुर्की में पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ-साथ 94 लीटर शराब भी बरामद की है.
"हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि अपराध नियंत्रण पर काम किया जाए. जिसके लिए पूरे पुलिस महकमें को सख्त होना पड़ेगा. इस परिस्थिति में सभी थाना क्षेत्रों में शराबबंदी कानून का अनुपालन कराने हुए फरार वारंटियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही जिले के सभी असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाए".- मनीष कुमार, एसपी बक्सर
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में मनाया जा रहा है अग्निशमन सप्ताह, किया जा रहा है लोगों को जागरूक