बक्सरः जिले में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. वर्षों तक अपने क्षेत्र में नजर नहीं आने वाले राजनेता भी गांव की गलियों में दिखाई देने लगे हैं. अचानक राजनेताओं की उपस्थिति से जनता भी असमंजस में है. तमाम दलों के राजनेताओं की तरफ से दावों का दौर भी चल पड़ा है. हालांकि हर सियासी पार्टी के नेता अपने शीर्ष नेतृत्व के भरोसे चुनावी नैया पार करने की आस में है.
बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर माह में होने वाला है. चुनाव को लेकर जिले के तमाम विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. अपने इलाके में कभी-कभार दिखाई देने वाले राजपुर विधानसभा के विधायक सह राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला इन दिनों गांव की गलियों में दिखाई दे रहे हैं. जेडीयू नेता को खुद से ज्यादा अपने नेता नीतीश कुमार के काम पर भरोसा है.
कांग्रेस विधायक का अपना दावा
बक्सर सदर से वर्तमान कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को अपने काम पर भरोसा है. उनका कहना है कि काम के बदौलत 2020 में भी बिहार विधानसभा पहुंचने की पूरी तैयारी में जुटे हैं. विधायक का दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतना काम किया है जितना की पिछले 30 वर्षों में बक्सर विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ.
लोजपा को पीएम का सहारा
वहीं, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव को अपने नेता तेजस्वी यादव पर पुरा भरोसा है. दूसरी तरफ लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह पीएम नरेंद्र मोदी के भरोसा चुनावी नैया पार करने की बात कहते हैं.