ETV Bharat / state

इतिहास के पन्नों में सिमटता जा रहा बक्सर, त्रेतायुग में भगवान राम का हुआ था आगमन - बक्सर धार्मिक पहचान

बक्सर धीरे-धीरे इतिहास के पन्नों में सिमटता जा रहा है. केवल बक्सर नगरपरिषद क्षेत्र में, मठ मंदिर के नाम पर खरबों की संपति है. जिसपर बड़े-बड़े व्यपारियों और दबंगों ने कब्जा कर रखा है.

Buxar losing Religious identity
Buxar losing Religious identity
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:10 PM IST

बक्सर: प्राचीन काल में व्याघ्रसर के नाम से प्रसिद्ध बक्सर, सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों की उदासीनता के कारण, अब अपनी धार्मिक पहचान खोते जा रहा है. एक तरफ जहां राम जन्म भूमि को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए, केंद्र सरकार के द्वारा अरबों रुपये खर्च कर भव्य मंदिर बनवाया जा रहा है. वहीं राम के शिक्षा स्थली और प्रथम युद्ध भूमि विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर धीरे-धीरे इतिहास के पन्नों में सिमटता जा रहा है. जिस पर ना तो सरकार का ध्यान है और ना ही अधिकारियों का.

त्रेतायुग में भगवान राम का हुआ था आगमन
कहा जाता है कि त्रेता युग में जब ताड़का, सुबाहु, मारीच आदि राक्षसों का आतंक बढ़ गया था. तब महर्षि विश्वामित्र अयोध्या पहुंचकर, राम और लक्ष्मण को लेकर बक्सर आए थे. जहां भगवान राम ने इन राक्षसों का वध कर, नारी हत्या दोष से मुक्ति पाने के लिए, 5 कोस की यात्रा प्रारंभ की थी.

मिथिला के लिए किया प्रस्थान
अपने पहले पड़ाव में भगवान राम, लक्ष्मण और महर्षि विश्वामित्र गौतम ऋषि के आश्रम अहिरौली पहुंचकर राम ने अपने चरण से स्पर्श कर, पत्थर रुपी देवी अहिल्या का उद्धार किया और पुआ-पकवान खाया. जिसके बाद अपने यात्रा के दूसरे पड़ाव में नारद मुनि आश्रम नादाव पहुंच कर उन्होंने खिचड़ी, बजका और पकौड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. तीसरे पड़ाव में भार्गव ऋषि के आश्रम भभुवर पहुंचकर उन्होंने दही-चूड़ा खाया. जबकि अपने चौथे पड़ाव में उद्दालक ऋषि के आश्रम उनवास पहुंचकर उन्होंने सत्तू-मूली खाने के बाद अपने पांचवें और अंतिम पड़ाव में बक्सर के चरित्र वन में पहुंचकर, लिट्टी-चोखा का प्रसाद ग्रहण कर रामरेखा घाट से मिथिला के लिए प्रस्थान कर गए.

दबंगों ने किया कब्जा
आज भी प्रत्येक वर्ष अगहन मास में लाखों श्रद्धालु पंचकोशी परिक्रमा कर पूजा-पाठ करते हैं. रामचरितमानस के अनुसार, लंकापति रावण से देवी सीता को मुक्त कराने के लिए, लंका पर चढ़ाई करने के दौरान भगवान राम ने शहर के रामरेखा घाट पर भगवान शिव के लिंग की स्थापना की थी. जिसे आज रामेश्वरम मंदिर के नाम से जाना जाता है. लेकिन समय के साथ ही साथ महर्षि विश्वामित्र आश्रम पर पूजा पाठ के नाम पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है.

प्रत्येक वर्ष करोड़ों की कमाई
इस आश्रम के जमीन पर बने सैकड़ों दुकानों से प्रत्येक वर्ष करोड़ों की कमाई होती है. जिसे प्रशासनिक अधिकारियों के मिलीभगत से लोग हजम कर जाते हैं. ऐसा नहीं है कि बक्सर में मठ मंदिर के नाम पर संपति का अभाव है. केवल बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में, मठ मंदिर के नाम पर खरबों की संपति है. जिस पर बड़े -बड़े व्यपारियों और दबंगों ने कब्जा कर रखा है. जहां से प्रत्येक वर्ष करोड़ों की कमाई करते हैं.

झोपड़पट्टी वालों पर कार्रवाई
कहीं गौशाला के जमीन शहर के बड़े व्यपारियों ने तो मंदिर और मठों पर दबंगों ने कब्जा कर प्रशासनिक महकमे में बैठे हाकिम को नजराना देकर खुश कर देते हैं. यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इनके खिलाफ शिकायत की जाती है तो, साहब या तो उसे होशियार नहीं बनने का नसीहत देते हैं या झोपड़पट्टी वालों पर कार्रवाई कर कागजी कोरम पूरा कर देते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट
राजनीतिक संरक्षण में दबंगों ने किया कब्जाशहर का गौशाला हो या फिर रामरेखा घाट की मठिया, रामजानकी मंदिर, हो या फिर बसाव की मठिया. इन सभी धार्मिक स्थल पर दबंगों का कब्जा है. जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टी के नेताओ को यहां से चुनाव लड़ने के लिए लाखों मिलता है. यही कारण है कि पक्ष हो या फिर विपक्ष, सभी के जुबान पर ताला बंद रहता है.

पहचान को बचाने के लिए संघर्ष
बक्सर पहुंचे राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी हरिनारायण ने बक्सर की बदहाल स्थिति को लेकर कहा कि एक तरफ जहां सरकार राम के जन्म भूमि अयोध्या पर अरबों-खरबों रुपये खर्च कर उसे पर्यटन स्थल बना रही है. वहीं दूसरी तरफ जो राम की शिक्षा स्थली है, वह अपने पहचान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. यह देश के लिए दुर्भाग्य है और इसके जिम्मेवार राजनेता हैं. जिनके जानकारी में सब कुछ हो रहा है.

पूरी कार्य योजना तैयार
बक्सर की बदहाल स्थिति को लेकर 18 दिसंबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आने वाले समय में बक्सर एक नई पहचान के साथ फिर से अपने गौरव को प्राप्त करेगा. उसके लिए पूरी कार्य योजना तैयार की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री ने दिया भरोसा
बता दें वर्ष 2014 में, पहली बार बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ने पहुंचे, भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री ,अश्विनी कुमार चौबे ने चुनाव में जाने से पहले ही बक्सरवासियों को यह भरोसा दिया था कि यदि वह चुनाव जीत गए तो, बक्सर को पर्यटन का दर्जा दिलवा कर रहेंगे. लेकिन मंत्री जी ने 2 बार चुनाव जीतने के बाद भी कभी अपने वादों पर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण अब धीरे-धीरे इन धार्मिक धरोहरों की पहचान मिटते जा रही है.

बक्सर: प्राचीन काल में व्याघ्रसर के नाम से प्रसिद्ध बक्सर, सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों की उदासीनता के कारण, अब अपनी धार्मिक पहचान खोते जा रहा है. एक तरफ जहां राम जन्म भूमि को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए, केंद्र सरकार के द्वारा अरबों रुपये खर्च कर भव्य मंदिर बनवाया जा रहा है. वहीं राम के शिक्षा स्थली और प्रथम युद्ध भूमि विश्वामित्र की पावन नगरी बक्सर धीरे-धीरे इतिहास के पन्नों में सिमटता जा रहा है. जिस पर ना तो सरकार का ध्यान है और ना ही अधिकारियों का.

त्रेतायुग में भगवान राम का हुआ था आगमन
कहा जाता है कि त्रेता युग में जब ताड़का, सुबाहु, मारीच आदि राक्षसों का आतंक बढ़ गया था. तब महर्षि विश्वामित्र अयोध्या पहुंचकर, राम और लक्ष्मण को लेकर बक्सर आए थे. जहां भगवान राम ने इन राक्षसों का वध कर, नारी हत्या दोष से मुक्ति पाने के लिए, 5 कोस की यात्रा प्रारंभ की थी.

मिथिला के लिए किया प्रस्थान
अपने पहले पड़ाव में भगवान राम, लक्ष्मण और महर्षि विश्वामित्र गौतम ऋषि के आश्रम अहिरौली पहुंचकर राम ने अपने चरण से स्पर्श कर, पत्थर रुपी देवी अहिल्या का उद्धार किया और पुआ-पकवान खाया. जिसके बाद अपने यात्रा के दूसरे पड़ाव में नारद मुनि आश्रम नादाव पहुंच कर उन्होंने खिचड़ी, बजका और पकौड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. तीसरे पड़ाव में भार्गव ऋषि के आश्रम भभुवर पहुंचकर उन्होंने दही-चूड़ा खाया. जबकि अपने चौथे पड़ाव में उद्दालक ऋषि के आश्रम उनवास पहुंचकर उन्होंने सत्तू-मूली खाने के बाद अपने पांचवें और अंतिम पड़ाव में बक्सर के चरित्र वन में पहुंचकर, लिट्टी-चोखा का प्रसाद ग्रहण कर रामरेखा घाट से मिथिला के लिए प्रस्थान कर गए.

दबंगों ने किया कब्जा
आज भी प्रत्येक वर्ष अगहन मास में लाखों श्रद्धालु पंचकोशी परिक्रमा कर पूजा-पाठ करते हैं. रामचरितमानस के अनुसार, लंकापति रावण से देवी सीता को मुक्त कराने के लिए, लंका पर चढ़ाई करने के दौरान भगवान राम ने शहर के रामरेखा घाट पर भगवान शिव के लिंग की स्थापना की थी. जिसे आज रामेश्वरम मंदिर के नाम से जाना जाता है. लेकिन समय के साथ ही साथ महर्षि विश्वामित्र आश्रम पर पूजा पाठ के नाम पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है.

प्रत्येक वर्ष करोड़ों की कमाई
इस आश्रम के जमीन पर बने सैकड़ों दुकानों से प्रत्येक वर्ष करोड़ों की कमाई होती है. जिसे प्रशासनिक अधिकारियों के मिलीभगत से लोग हजम कर जाते हैं. ऐसा नहीं है कि बक्सर में मठ मंदिर के नाम पर संपति का अभाव है. केवल बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में, मठ मंदिर के नाम पर खरबों की संपति है. जिस पर बड़े -बड़े व्यपारियों और दबंगों ने कब्जा कर रखा है. जहां से प्रत्येक वर्ष करोड़ों की कमाई करते हैं.

झोपड़पट्टी वालों पर कार्रवाई
कहीं गौशाला के जमीन शहर के बड़े व्यपारियों ने तो मंदिर और मठों पर दबंगों ने कब्जा कर प्रशासनिक महकमे में बैठे हाकिम को नजराना देकर खुश कर देते हैं. यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इनके खिलाफ शिकायत की जाती है तो, साहब या तो उसे होशियार नहीं बनने का नसीहत देते हैं या झोपड़पट्टी वालों पर कार्रवाई कर कागजी कोरम पूरा कर देते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट
राजनीतिक संरक्षण में दबंगों ने किया कब्जाशहर का गौशाला हो या फिर रामरेखा घाट की मठिया, रामजानकी मंदिर, हो या फिर बसाव की मठिया. इन सभी धार्मिक स्थल पर दबंगों का कब्जा है. जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टी के नेताओ को यहां से चुनाव लड़ने के लिए लाखों मिलता है. यही कारण है कि पक्ष हो या फिर विपक्ष, सभी के जुबान पर ताला बंद रहता है.

पहचान को बचाने के लिए संघर्ष
बक्सर पहुंचे राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी हरिनारायण ने बक्सर की बदहाल स्थिति को लेकर कहा कि एक तरफ जहां सरकार राम के जन्म भूमि अयोध्या पर अरबों-खरबों रुपये खर्च कर उसे पर्यटन स्थल बना रही है. वहीं दूसरी तरफ जो राम की शिक्षा स्थली है, वह अपने पहचान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. यह देश के लिए दुर्भाग्य है और इसके जिम्मेवार राजनेता हैं. जिनके जानकारी में सब कुछ हो रहा है.

पूरी कार्य योजना तैयार
बक्सर की बदहाल स्थिति को लेकर 18 दिसंबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आने वाले समय में बक्सर एक नई पहचान के साथ फिर से अपने गौरव को प्राप्त करेगा. उसके लिए पूरी कार्य योजना तैयार की जा रही है.

केंद्रीय मंत्री ने दिया भरोसा
बता दें वर्ष 2014 में, पहली बार बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ने पहुंचे, भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री ,अश्विनी कुमार चौबे ने चुनाव में जाने से पहले ही बक्सरवासियों को यह भरोसा दिया था कि यदि वह चुनाव जीत गए तो, बक्सर को पर्यटन का दर्जा दिलवा कर रहेंगे. लेकिन मंत्री जी ने 2 बार चुनाव जीतने के बाद भी कभी अपने वादों पर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण अब धीरे-धीरे इन धार्मिक धरोहरों की पहचान मिटते जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.