बक्सर: कोरोना संक्रमण को लेकर जिला अधिकारी अमन समीर काफी गंभीर है. यहीं कारण है कि जिला के दोनों अनुमंडल के सरकारी अस्पताल से लेकर आइसोलेशन सेंटर का लगतार निरीक्षण कर रहे हैं. इस कड़ी में अचानक सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर के कंट्रोल रूम में पहुंचकर, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई तैयारी का जायजा लेना शुरू कर दिए, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले की स्थिति से उन्हें अवगत कराया एवं कंट्रोल रूम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
क्या कहते है डीएम
कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद जिला अधिकारी अमन समीर में बताया कि यह कंट्रोल रूम 24 घंटा फंक्शनल है. यहां 2 शिफ्ट में कर्मचारी काम कर रहे हैं. 1 संक्रमित मरीज पर 2 कर्मचारी का ड्यूटी लगाया गया है, जो प्रॉपर उस व्यक्ति का मॉनिटरिंग करेंगे, एवं कोई भी परेशानी हुई तो उनके परेशानियों को दूर करेंगे. साथ ही जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देकर घर जा चुके हैं. समय-समय पर उनको भी इस कंट्रोल रूम में बुलाकर संक्रमित मरीजों से बात कराया जाएगा. ताकि आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का हौशला अफजाई हो सके.
कोरोना योद्धाओं का किया गया हौशला अफजाई
गौरतलब है कि जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही साथ कोरोना योद्धाओं का भी हौशला अफजाई करते हुए कहा कि और बेहतर करते रहना है. क्योंकि 20 लाख लोगों की उम्मीद हम सभी पर टिक्की हुई है.
डीएम ने आइसोलेशन कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश - कोरोना योद्धाओं का किया गया हौशला अफजाई
बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर ने अचानक सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर के कंट्रोल रूम में पहुंचकर, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई तैयारी का जायजा लेना शुरू कर दिए. इस दौरान आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का हौशला अफजाई किए.
बक्सर: कोरोना संक्रमण को लेकर जिला अधिकारी अमन समीर काफी गंभीर है. यहीं कारण है कि जिला के दोनों अनुमंडल के सरकारी अस्पताल से लेकर आइसोलेशन सेंटर का लगतार निरीक्षण कर रहे हैं. इस कड़ी में अचानक सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर के कंट्रोल रूम में पहुंचकर, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई तैयारी का जायजा लेना शुरू कर दिए, जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले की स्थिति से उन्हें अवगत कराया एवं कंट्रोल रूम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
क्या कहते है डीएम
कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद जिला अधिकारी अमन समीर में बताया कि यह कंट्रोल रूम 24 घंटा फंक्शनल है. यहां 2 शिफ्ट में कर्मचारी काम कर रहे हैं. 1 संक्रमित मरीज पर 2 कर्मचारी का ड्यूटी लगाया गया है, जो प्रॉपर उस व्यक्ति का मॉनिटरिंग करेंगे, एवं कोई भी परेशानी हुई तो उनके परेशानियों को दूर करेंगे. साथ ही जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देकर घर जा चुके हैं. समय-समय पर उनको भी इस कंट्रोल रूम में बुलाकर संक्रमित मरीजों से बात कराया जाएगा. ताकि आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का हौशला अफजाई हो सके.
कोरोना योद्धाओं का किया गया हौशला अफजाई
गौरतलब है कि जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही साथ कोरोना योद्धाओं का भी हौशला अफजाई करते हुए कहा कि और बेहतर करते रहना है. क्योंकि 20 लाख लोगों की उम्मीद हम सभी पर टिक्की हुई है.