ETV Bharat / state

पनिया ढेर ना बहाई : बक्सर डीएम ने जल संरक्षण पर भोजपुरी गीत का किया लोकार्पण - uxar dm launches song on water conservation

जिले में जल संरक्षण को लेकर लगातार मुहिम चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को बक्सर डीएम ने जल सरंक्षण को को लेकर भोजपुरी वीडियो गीत का लोकापर्ण किया.

बक्सर में जल संरक्षण वीडियो का लोकार्पण
बक्सर में जल संरक्षण वीडियो का लोकार्पण
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:44 AM IST

बक्सर : पनिया ढेर ना बहाई......पड़ जाई सूखा तब रह जइबा भूखा... शनिवार को जल संरक्षण पर आधारित इस भोजपुरी वीडियो गीत (Bhojpuri Video Song) का लोकार्पण बक्सर डीएम अमन समीर ने किया. बता दें कि नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी शैलेश कुमार राय द्वारा जल संरक्षण ( Water Conservation ) पर लिखित भोजपुरी गीत पर आधारित वीडियो जिसे मुकेश मोहक के द्वारा गीत गया है.

इसे भी पढ़ें : यही विकास है? आजादी के बाद से बिहार के इस गांव में नहीं बनी पक्की सड़क, कंधे पर दूल्हे को बैठा कर ले जाते हैं लोग

गीत के जरिए चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
जल संरक्षण पर आधारित इन गीतों को बरसात के मौसम में एकत्रित पानी के संचयन और संरक्षण को केंद्र में रखकर गाया गया है जिसे लोग बहुत पसंद करेंगे और इस गीत से प्रेरणा लेकर जल संरक्षण की दिशा में आगे आएंगे. जल संरक्षण मुहिम को ग्रामीण स्तर पर बढ़ावा देने के लिए इस गीत को युवा क्लब के सदस्यों व अन्य लोगों के माध्यम से गांव गांव मे प्रसारित कराया जाएगा. बरसात के पानी को संचय कर उसे खेती में सिंचाई के कार्य में प्रयोग करने के लिए भी इस गीत में जगह दिया गया है.

देखें वीडियो

'जिले के सभी प्रखण्डों में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है. साथ ही सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर का नल का जल योजना के तहत पीने योग्य पानी की आपूर्ति नल के जरिए की जा रही है. वीडियो के जरिए पानी की बर्बादी को रोकने हेतु संदेश आर्कषक ढंग से दिखाया गया है.' :- डॉ. योगेश कुमार सागर, उप विकास आयुक्त

ये भी पढ़ें : सरकारी उपेक्षा का शिकार हैं बक्सर की ऐतिहासिक धरोहरें, 'छोटी काशी' में है पर्यटन की असीम संभावनाएं

पानी की बर्बादी रोकने की जरुरत
वहीं जिला पदाधिकारी अमन समीर ने इसे अच्छी पहल बताते हुए वीडियो बनाने पर बधाई दी. पीने योग्य पानी की बर्बादी को रोकने हेतु जन जागरूकता अभियान की सतत आवश्यकता है. डीएम ने आगे बताया कि जिले के सभी प्रखण्डों में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है.

'सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर का नल का जल योजना के तहत पीने योग्य पानी की आपूर्ति नल के जरिए की जा रही है. वीडियो के जरिए पानी की बर्बादी को रोकने हेतु संदेश आर्कषक ढंग से दिखाया गया.' :- अमन समीर, बक्सर डीएम

बक्सर : पनिया ढेर ना बहाई......पड़ जाई सूखा तब रह जइबा भूखा... शनिवार को जल संरक्षण पर आधारित इस भोजपुरी वीडियो गीत (Bhojpuri Video Song) का लोकार्पण बक्सर डीएम अमन समीर ने किया. बता दें कि नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी शैलेश कुमार राय द्वारा जल संरक्षण ( Water Conservation ) पर लिखित भोजपुरी गीत पर आधारित वीडियो जिसे मुकेश मोहक के द्वारा गीत गया है.

इसे भी पढ़ें : यही विकास है? आजादी के बाद से बिहार के इस गांव में नहीं बनी पक्की सड़क, कंधे पर दूल्हे को बैठा कर ले जाते हैं लोग

गीत के जरिए चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
जल संरक्षण पर आधारित इन गीतों को बरसात के मौसम में एकत्रित पानी के संचयन और संरक्षण को केंद्र में रखकर गाया गया है जिसे लोग बहुत पसंद करेंगे और इस गीत से प्रेरणा लेकर जल संरक्षण की दिशा में आगे आएंगे. जल संरक्षण मुहिम को ग्रामीण स्तर पर बढ़ावा देने के लिए इस गीत को युवा क्लब के सदस्यों व अन्य लोगों के माध्यम से गांव गांव मे प्रसारित कराया जाएगा. बरसात के पानी को संचय कर उसे खेती में सिंचाई के कार्य में प्रयोग करने के लिए भी इस गीत में जगह दिया गया है.

देखें वीडियो

'जिले के सभी प्रखण्डों में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है. साथ ही सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर का नल का जल योजना के तहत पीने योग्य पानी की आपूर्ति नल के जरिए की जा रही है. वीडियो के जरिए पानी की बर्बादी को रोकने हेतु संदेश आर्कषक ढंग से दिखाया गया है.' :- डॉ. योगेश कुमार सागर, उप विकास आयुक्त

ये भी पढ़ें : सरकारी उपेक्षा का शिकार हैं बक्सर की ऐतिहासिक धरोहरें, 'छोटी काशी' में है पर्यटन की असीम संभावनाएं

पानी की बर्बादी रोकने की जरुरत
वहीं जिला पदाधिकारी अमन समीर ने इसे अच्छी पहल बताते हुए वीडियो बनाने पर बधाई दी. पीने योग्य पानी की बर्बादी को रोकने हेतु जन जागरूकता अभियान की सतत आवश्यकता है. डीएम ने आगे बताया कि जिले के सभी प्रखण्डों में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है.

'सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर का नल का जल योजना के तहत पीने योग्य पानी की आपूर्ति नल के जरिए की जा रही है. वीडियो के जरिए पानी की बर्बादी को रोकने हेतु संदेश आर्कषक ढंग से दिखाया गया.' :- अमन समीर, बक्सर डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.