ETV Bharat / state

बक्सर डीएम ने गंगा घाटों के किया निरीक्षण, अन्य प्रदेशों से भी छठ करने आतें हैं व्रती - बक्सर न्यूज

Chhath Puja In Buxar: बक्सर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. वहीं, डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी तक हर कोई तैयारियों के अंतिम दौड़ का निरीक्षण कर रहे हैं. इस बीच बक्सर डीएम ने भी छठ घाटों का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्दश दिए हैं.

Chhath Puja In Buxar
बक्सर डीएम ने गंगा घाटों के किया निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 6:20 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में भी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ प्रारम्भ हो गया है. इस बाबत बक्सर में भी तैयारी जोरों पर है. बक्सर के गंगा घाटों पर छठ पूजा करने के लिए व्रती उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी आ रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया.

ड्रोन से होगी विभिन्न छठ घाटों की निगरानी: डीएम के द्वारा रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, अहिरौली घाट के साथ साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. साथ ही वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद बक्सर को सभी छठ घाटों पर पर्याप्त रौशनी, साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग कराने को कहा गया है. साथ ही विभिन्न छठ घाटों की निगरानी ड्रोन से करने का आदेश दिया गया है.

Chhath Puja In Buxar
बक्सर डीएम ने गंगा घाटों के किया निरीक्षण

बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जिससे बाहर से छठ करने आए हुए व्रतियों को कठिनाई न हों. वहीं, निरीक्षण के क्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर धीरेंद्र मिश्रा सहित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

"छठ पर्व को लेकर 200 की संख्या में मजिस्ट्रेट एवं 400 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सभी छठ घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. घाटों पर गोताखोर एवं बोट भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगे. सभी घाटों पर बोर्ड साइनेज भी लगाया जाएगा. साथ ही घाटों पर चढ़ने एवं उतरने के लिए बालू की बोरियां रखने का निर्देश दिया गया." - अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर.

Chhath Puja In Buxar
बक्सर डीएम ने गंगा घाटों के किया निरीक्षण

नहाय-खाय से छठ पूजा की शुरुआत: बता दें कि बिहार में आज यानि शुक्रवार से छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हर जिले में छठ की छटा चारों ओर देखने को मिल रही है. ऐसे ही कुछ नजारा बिहार के अलग-अलग जिलों से सामने आ रहा है. जहां आज छठ व्रतियों ने नदी में डुबकी लगाकर नहाय-खाय की शुरुआत की है.

इसे भी पढ़े- नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा का हुआ शुभारंभ, गया के ऐतिहासिक सूर्यकुंड में छठ व्रतियों ने लगाई डुबकी

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में भी लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ प्रारम्भ हो गया है. इस बाबत बक्सर में भी तैयारी जोरों पर है. बक्सर के गंगा घाटों पर छठ पूजा करने के लिए व्रती उत्तर प्रदेश और झारखंड से भी आ रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया.

ड्रोन से होगी विभिन्न छठ घाटों की निगरानी: डीएम के द्वारा रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, अहिरौली घाट के साथ साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. साथ ही वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद बक्सर को सभी छठ घाटों पर पर्याप्त रौशनी, साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग कराने को कहा गया है. साथ ही विभिन्न छठ घाटों की निगरानी ड्रोन से करने का आदेश दिया गया है.

Chhath Puja In Buxar
बक्सर डीएम ने गंगा घाटों के किया निरीक्षण

बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जिससे बाहर से छठ करने आए हुए व्रतियों को कठिनाई न हों. वहीं, निरीक्षण के क्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर धीरेंद्र मिश्रा सहित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

"छठ पर्व को लेकर 200 की संख्या में मजिस्ट्रेट एवं 400 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. सभी छठ घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. घाटों पर गोताखोर एवं बोट भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगे. सभी घाटों पर बोर्ड साइनेज भी लगाया जाएगा. साथ ही घाटों पर चढ़ने एवं उतरने के लिए बालू की बोरियां रखने का निर्देश दिया गया." - अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर.

Chhath Puja In Buxar
बक्सर डीएम ने गंगा घाटों के किया निरीक्षण

नहाय-खाय से छठ पूजा की शुरुआत: बता दें कि बिहार में आज यानि शुक्रवार से छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हर जिले में छठ की छटा चारों ओर देखने को मिल रही है. ऐसे ही कुछ नजारा बिहार के अलग-अलग जिलों से सामने आ रहा है. जहां आज छठ व्रतियों ने नदी में डुबकी लगाकर नहाय-खाय की शुरुआत की है.

इसे भी पढ़े- नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा का हुआ शुभारंभ, गया के ऐतिहासिक सूर्यकुंड में छठ व्रतियों ने लगाई डुबकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.