बक्सर: जिले में अभी भी आसमानी आग की तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही है. चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचने वाले शवों की तादाद आम दिनों की अपेक्षा दोगुनी हो गई है. लू से बक्सर में मौत का आंकड़ा बढ़ने की पुष्टि खुद बक्सर के डीएम ने की है. वहीं श्मशान घाट पर एक साथ दर्जनों चिताएं जल रही हैं.
पढ़ें- Heat Wave In Bihar: मुक्तिधाम में चिता की आग नहीं हो रही ठंडी, हर 10 मिनट में 1 अंतिम संस्कार
बोले डीएम- 'दोगुना हुआ मौत का आंकड़ा': मुक्तिधाम पर दाह संस्कार करने लिए स्थान खाली नहीं मिल रहा है. लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत ने पहले भी आपको बताया था कैसे दिन में ही नहीं बल्कि रातों में भी अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस बाबत जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि पहले जहां आम दिनों में प्रतिदिन 45 के लगभग शव दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट आते थे. वहीं अभी 70 से 80 शव आ रहें है.
'यह प्राकृतिक आपदा': वहीं श्मशान में शवों की लंबी कतार का फायदा भी उठाया जा रहा है. कफन और लकड़ी के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. इसपर डीएम ने कहा कि हमने बंदोबस्त धारी नगर परिषद को इसको लेकर निर्देश दिया है. यह प्राकृतिक आपदा है, इंसानियत और मानवता के नाते ऐसा नहीं करना चाहिए. साथ ही प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर शिकायत मिली तो बंदोबस्त धारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बक्सर जिला प्रशासन अलर्ट: पूरा बिहार हीटवेव की चपेट में है. बक्सर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा तमाम इलाको पर नजर रखी जा रही है. 50 स्थानों पर सार्वजनिक पियाऊ बनाए गए हैं. साथ ही खराब चापानल को ठीक कराया गया है ताकि लोगों को पानी की समस्या ना हो. नल जल योजना पर भी निगरानी रखी जा रही है.
"लोगों को वाटर टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है. अग्निकांड पीड़ितों को लगभग मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है. ,दर अस्पताल पर भी हमारी नजर है. पेयजल, कूलर सब लगाया गया है. चिकित्सकों को अलर्ट किया गया है. मोक्षधाम में भी तमाम व्यवस्था कराई गई है."-अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर
अबतक कितने लोगों की लू से हुई मौत?: बिहार में 81 लोगों की मौत की सूचना लू के कारण है. वहीं प्रशासन 20 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है. वहीं बक्सर में भी लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. 14 जून से 19 जून तक सिर्फ बक्सर में 25 लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. यह आंकड़ा सदर अस्पताल के सरकारी रजिस्टर में अंकित हैं.