ETV Bharat / state

बक्सर: डीएम ने लिया कोरोना का टीका, पहले चरण में जिले को मिला दूसरा स्थान - बक्सर

बक्सर में शनिवार से दूसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. पहले चरण में सिविल सर्जन सहित चिकित्सा पदाधिकारियों ने टीका लेकर उत्साह बढ़ाया था तो दूसरे चरण में यह जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों ने निभाई.

DM Aman Sameer taking Corona vaccine
कोरोना का टीका लेते डीएम अमन समीर
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 4:41 PM IST

बक्सर: प्रथम चरण के कोरोना टीकाकरण में बिहार में दूसरे स्थान पर रहे बक्सर में शनिवार से दूसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. पहले चरण में सिविल सर्जन सहित चिकित्सा पदाधिकारियों ने टीका लेकर उत्साह बढ़ाया था तो दूसरे चरण में यह जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों ने निभाई.

डीएम अमन समीर ने पहला टीका लिया. सदर अस्पताल स्थित कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर पहुंचकर उन्होंने दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की. जिलाधिकारी के बाद जिले के अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और टीका लगवाया.

देखें वीडियो

"सभी के सहयोग से प्रथम चरण के टीकाकरण में जिले को दूसरा स्थान मिला है. दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ काम करना है. कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. टीका लगवाने से डरने की कोई बात नहीं है."- अमन समीर, डीएम

प्रथम चरण में पहले स्थान पर रहा शिवहर
गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रथम चरण में कोरोना टीकाकरण में शिवहर को पहला स्थान मिला है. बक्सर को दूसरा और मुंगेर को तीसरा स्थान मिला. कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में जिला के 86% स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लिया.

शनिवार को डीएम के बाद डीसीएलआर डुमरांव, परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम सहित दर्जनों अधिकारियों ने टीका लगवाया.

बक्सर: प्रथम चरण के कोरोना टीकाकरण में बिहार में दूसरे स्थान पर रहे बक्सर में शनिवार से दूसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. पहले चरण में सिविल सर्जन सहित चिकित्सा पदाधिकारियों ने टीका लेकर उत्साह बढ़ाया था तो दूसरे चरण में यह जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों ने निभाई.

डीएम अमन समीर ने पहला टीका लिया. सदर अस्पताल स्थित कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर पहुंचकर उन्होंने दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की. जिलाधिकारी के बाद जिले के अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और टीका लगवाया.

देखें वीडियो

"सभी के सहयोग से प्रथम चरण के टीकाकरण में जिले को दूसरा स्थान मिला है. दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ काम करना है. कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. टीका लगवाने से डरने की कोई बात नहीं है."- अमन समीर, डीएम

प्रथम चरण में पहले स्थान पर रहा शिवहर
गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रथम चरण में कोरोना टीकाकरण में शिवहर को पहला स्थान मिला है. बक्सर को दूसरा और मुंगेर को तीसरा स्थान मिला. कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में जिला के 86% स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लिया.

शनिवार को डीएम के बाद डीसीएलआर डुमरांव, परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम सहित दर्जनों अधिकारियों ने टीका लगवाया.

Last Updated : Feb 6, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.