बक्सर: जिले के इटाढ़ी प्रखंड में धान की खरीद नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर बुधवार को एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने धान क्रय केंद्रों पर पहुंचकर जांच की, जिसके बाद पैक्स कर्मियों में हड़कंप मच गई.
आनन-फानन में सभी पैक्स कर्मी क्रय केंद्रों पर पहुंचकर रजिस्टर के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गए. इस दौरान जिलाधिकारी ने नमी मापक यंत्र से लेकर रजिस्टर और धान खरीद से संबंधित पूरी प्रक्रिया की घंटों जांच की और किसानों की समस्याओं को सुना.
कृषि सलाहकार बनाएं किसानों की सूची- डीएम
किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी किसान सलाहकारों को धान बेचने के इच्छुक किसानों की सूची बनाकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाने की जिम्मेवारी दी. उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि जो किसान धान बेचना चाहते हैं उनका धान बिकवाएं. इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई से कोई नहीं बच सकता.
कोताही हुई तो होगी कार्रवाई
पैक्सकर्मियों और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि धान की खरीद में कोताही बरतने की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी. जिस किसान को रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी हो रही है उसकी सूची तैयार करें. उनका रजिस्ट्रेशन कराकर किसान सलाहकार और प्रखंड विकास पदाधिकारी ई-पोर्टल पर लोड करें कि किसान किस तिथि को कितना धान बेच रहा है.