बक्सर: चुनाव की गहमागहमी के बाद अब त्यौहारों का सीजन जारी है. भाई दूज के बाद अब छठ महापर्व सामने है. जनमानस में इन पर्वों को लेकर उत्साह व्याप्त है. दूसरी ओर कोरोना संक्रमण का खतरा यथावत बना हुआ है. ऐसे में सिविल सर्जन की माने तो कोविड से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने में ही समझदारी है.
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में आने वाले त्यौहार में अब अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी. इसलिए मास्क, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है. किसी चीज को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं. जहां तक हो सके खरीदारी के लिए ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करें, जिससे ज्यादा बाहर निकलने की जरूरत न पड़े. बाहर से लेकर आनेवाली चीजों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही इस्तेमाल करें.
इस तरह करें मेहमानों का स्वागत
सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार ने बताया कि जब भी आपके घर मेहमान आए या आप किसी भी रिश्तेदार के घर जाएं, तो सबसे पहले हाथ धोएं फिर गर्म पानी पीएं. क्योंकि अगर रास्ते में आप वायरस के संपर्क में आए होंगे तो गर्म पानी पीने से आपको काफी सहायता मिलेगी. अगर ज्यादा लोग हैं तो कमरे में बैठने के बजाए आंगन या छत पर बैठें. कोशिश करें कि सभी मास्क पहने रहें. ठंडी चीज का सेवन करने से बचें.
इन बातों का रखें ख्याल:
- सार्वजानिक स्थानों पर लोगों से दो गज की दूरी बनाएं
- कम से कम दो मास्क रखें
- घर में बनाए गए मास्क को समय समय पर धुलते रहें
- अपनी आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें
- हाथों को नियमित रूप से साबुन एवं पानी से अच्छी तरफ साफ करें
- अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
- तंबाकू, खैनी का प्रयोग नहीं करें
- न ही सार्वजानिक स्थानों पर थूकें