बक्सरः जिले में युवती की अधजली लाश का मामला गरमाता जा रहा है. इसको लेकर आज बक्सर बंद का ऐलान किया गया है. वहीं, एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है. जिनमें जिले कई थानेदार और डीएसपी शामिल हैं.
महिलाओं ने किया है बंद का ऐलान
बंद का ये ऐलान महिला विकास सेवा संस्थान की आक्रोशित महिलाओं ने किया है. सेवा संस्थान ने बुधवार को ही निकाले गए आक्रोशित मार्च में ये ऐलान कर दिया था. बुधवार के महिलाओं ने आक्रोशित होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. महिलाओं ने देशभर में हो रही दुष्कर्म और हत्या की वारदात पर केंद्र सरकार को भी घेरा था.
ये भी पढ़ेंः बेगूसरायः बहुभोज के दिन दूल्हे की मौत, तीन दिन पहले हुई थी शादी
लोगों में है काफी आक्रोश
महिलाओं का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें ऐसी सजा दी जाए कि दोबारा कोई भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे. गुरुवार को बंद के दौरान भी सड़क पर महिलाओं का गुस्सा भड़कने की आशंका है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है.
हर बिन्दू पर गहनता से होगी जांच
वहीं, एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. हत्याकांड की जांच के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिनमें जिले कई थानेदार और डीएसपी शामिल हैं. ये टीम हर बिन्दू पर गहनता से जांचकर मामले की तह तक जाएगी. एसपी ने कहा है कि आरोपी कोई भी हो पुलिस हर हाल में उसे ढूंढ निकालेगी. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.
अधजली युवती की मिली थी लाश
बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहार के बक्सर में से ठीक वैसी ही घटना सामने आ गई. बीते मंगलवार की सुबह एक अधजली युवती की लाश मिली, जिसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रशित हो गए. आक्रोशित महिलाओं ने जिले के प्रमुख चौक-चौराहों में जाकर आक्रोश मार्च निकाला. वहीं, युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है.