ETV Bharat / state

बक्सर: सूखे की मार से किसान परेशान, कृषि विभाग ने कागजों पर करा दी 84% धान की रोपनी - Minister Santosh Nirala

बक्सर में अब तक आवश्यकता से मात्र 30 प्रतिशत ही बारिश हो पाई है. इससे यहां क्षेत्र में सूखे की स्थिति है. लेकिन कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यहां औसतन 84 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है.

बक्सर
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 2:24 PM IST

बक्सर: पूरा दक्षिण बिहार सूखे से प्रभावित है. किसान धान की रोपनी को लेकर परेशान हैं. वहीं, जिले में कृषि विभाग की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 84 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है. वहीं, इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कहना है कि यह आंकड़ा बिल्कुल गलत है.

बक्सर में किसान एक तरफ कम वर्षा से फसल नुकसान की मार झेल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विभाग के आंकड़ा भी इन्हें काफी परेशानी में डाल रहा है. अब तक यहां आवश्यकता से मात्र 30 प्रतिशत ही वर्षो हो पाई है. इसके साथ ही इस बार नहरों में पानी भी नहीं आया है. लेकिन कृषि विभाग के आंकाड़ों के अनुसार यहां अब तक औसतन 84 प्रतिशत धान की रोपनी भी हो चुका है.

कृषि विभाग के जारी आंकड़े पर एक रिपोर्ट

'विभाग के आंकड़े गलत'
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में औसतन 60 प्रतिशत ही धान की रोपनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां बहुत ही कम बारिश हुई है. वहीं, कृषि विभाग के जारी रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस आंकड़े को बिल्कुल गलत बताया.

बक्सर
कृषि विभाग की जारी रिपोर्ट

'नहीं हो सकी है रोपनी'
इस संबंध में बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी प्रखंड में रोपनी नहीं हो सकी है. अभी तक नहरों में पानी ही नहीं था. दो दिनों से पानी आ रहा है. कुछ किसानों ने बिजली की सहायता से रोपाई की है. पूरे क्षेत्र में अब तक मात्र 40 प्रतिशत ही रोपनी हुई होगी. वहीं, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि नहरों में पानी आने के लिए सोन प्रखंड से अधिकारियों से बातचीत की थी. निश्चित ही क्षेत्र में सूखे की स्थिति है, लेकिन इसके लिए 15 अगस्त तक इंतजार करना चाहिए.

बक्सर
सूखाग्रस्त खेत

जारी है फर्जीवाड़े का खेल
बता दें कि बक्सर जिला कृषि विभाग पहले भी ऐसा कारनामा कर चुका है. विभाग ने पहले ही 300 क्विंटल अरहर का बीज और 700 क्विंटल ढाईचा घास का बीज बाजार में बेचकर किसानों के नाम की सूची तैयार कर दिया था. इस मामले में भी अभी तक जांच चल रही है. इस बार भी विभाग ने ऐसी ही गलत सूची तैयार कर सरकार को गलत आंकड़ा पेश कर रही है.

बक्सर: पूरा दक्षिण बिहार सूखे से प्रभावित है. किसान धान की रोपनी को लेकर परेशान हैं. वहीं, जिले में कृषि विभाग की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 84 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है. वहीं, इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कहना है कि यह आंकड़ा बिल्कुल गलत है.

बक्सर में किसान एक तरफ कम वर्षा से फसल नुकसान की मार झेल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विभाग के आंकड़ा भी इन्हें काफी परेशानी में डाल रहा है. अब तक यहां आवश्यकता से मात्र 30 प्रतिशत ही वर्षो हो पाई है. इसके साथ ही इस बार नहरों में पानी भी नहीं आया है. लेकिन कृषि विभाग के आंकाड़ों के अनुसार यहां अब तक औसतन 84 प्रतिशत धान की रोपनी भी हो चुका है.

कृषि विभाग के जारी आंकड़े पर एक रिपोर्ट

'विभाग के आंकड़े गलत'
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में औसतन 60 प्रतिशत ही धान की रोपनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां बहुत ही कम बारिश हुई है. वहीं, कृषि विभाग के जारी रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस आंकड़े को बिल्कुल गलत बताया.

बक्सर
कृषि विभाग की जारी रिपोर्ट

'नहीं हो सकी है रोपनी'
इस संबंध में बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी प्रखंड में रोपनी नहीं हो सकी है. अभी तक नहरों में पानी ही नहीं था. दो दिनों से पानी आ रहा है. कुछ किसानों ने बिजली की सहायता से रोपाई की है. पूरे क्षेत्र में अब तक मात्र 40 प्रतिशत ही रोपनी हुई होगी. वहीं, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि नहरों में पानी आने के लिए सोन प्रखंड से अधिकारियों से बातचीत की थी. निश्चित ही क्षेत्र में सूखे की स्थिति है, लेकिन इसके लिए 15 अगस्त तक इंतजार करना चाहिए.

बक्सर
सूखाग्रस्त खेत

जारी है फर्जीवाड़े का खेल
बता दें कि बक्सर जिला कृषि विभाग पहले भी ऐसा कारनामा कर चुका है. विभाग ने पहले ही 300 क्विंटल अरहर का बीज और 700 क्विंटल ढाईचा घास का बीज बाजार में बेचकर किसानों के नाम की सूची तैयार कर दिया था. इस मामले में भी अभी तक जांच चल रही है. इस बार भी विभाग ने ऐसी ही गलत सूची तैयार कर सरकार को गलत आंकड़ा पेश कर रही है.

Intro:बक्सर जिला कृषि पदाधिकारी का नया कारनामा हुआ उजागर ,कम बर्षापात एवं नहरो में पानी नही होने के बाद भी कागजो पर करा दी धान की रोपनी


Body:आये दिनों बक्सर जिला कृषि पदाधिकारी का नया कारनामा उजागर हुआ है,बर्ष 2019 में बक्सर जिला में अब तक मात्र 30 प्रतिशत बर्षापात होने एवं नहरो में पानी नही आने के बाद भी कागजो पर बक्सर जिला में धान की रोपनी करा दिया है,कृषि विभाग द्वारा जारी किया गया आंकड़ो के अनुसार अब तक बक्सर जिला में कुल बर्षापात एवं धान की रोपनी का आंकड़ा प्रखंड वाइज इस प्रकार का है।

बर्षापात धान की रोपाई

ब्रह्मपुर -9.6 - 70 %

बक्सर-36% - 85 %

चक्की - 17.8 % 100 %

चौगाई- 17.6 % 100 %

चौसा- 29.04 % - 80 %


डुमराव-35.04 % - 70 %

इटाढ़ी- 32.0 % - 90 %

केसठ- 22.04 % - 85 %

नावानगर- 24.02 % - 86.05 %

राजपुर-23.04 % - 92.50 %

सिमरी- 12.2 % - 70 %

अब तक धान की रोपनी करा लिया गया है।
वही जिला कृषि पदाधिकारी से जब इन आकड़ो की सत्यता को जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने यह कहते हुए बोलने से इनकार कर दिया कि हम बयान देने के लिए सक्षम पदाधिकारी नही है। बिभाग के इस आंकड़े को लेकर जब प्रखंड कृषि पदाधिकारी से पूछा गया तो जनाब ने अपने ही जिला कृषि पदाधिकारी के इस आंकड़े को गलत ठहराते हुए कहा यह आंकड़ा गलत है,धान की रोपनी 60 प्रतिशत के करीब हुआ है।

byte- प्रखंड कृषि पदाधिकारी

कृषि विभाग द्वारा जारी किया गया फर्जी आंकड़े की सत्यता को लेकर बक्सर विधानसभा के सदर बिधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं राजपुर विधानसभा से बिधायक सह राज्य सरकार के मंत्री संतोष निराला से पूछा गया तो दोनों ने ही माना कि बक्सर जिला में सूखे की हालात है,कम बर्षापात एवं नहरो में पानी नही आने के कारण धान की रोपनी अधिकतम 45 प्रतिशत तक हुई है।

byte संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी सदर बिधायक

byte संतोष निराला मंत्री बिहार सरकार




Conclusion:गौरतलब है कि बक्सर जिला कृषि पदाधिकारी का नित्य दिन नए नए कारनामे देखने को मिलता है,जनाब ने किसानों के नाम पर पहले ही 300 क्विंटल अरहर का बीज एवं 700 क्विंटल ढाईचा घास का बीज बाजार में बेचकर किसानों के नाम की सूची तैयार कर दी जिसकी जांच अभी चल ही रहा है,की एक और फर्जी आंकड़ा जारी कर सरकार की आंखों में धूल झोंकने की तैयारी कर ली गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.