ETV Bharat / state

बक्सर जिला प्रशासन बेघरों को दीपावली पर देने जा रहा नए घर की सौगात, युद्धस्तर पर हो रही तैयारी - मिशन दीपावली

वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिला प्रशासन ने 11 प्रखंड में 4281 परिवारों को घर सौंपने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 3927 परिवारों को दीपावली के दिन नए घर का तोहफा मिला था. इसी तरह बर्ष 2017-18 में 1491 परिवारों को घर उपलब्ध कराया गया था. वहीं, इस साल 27 अक्टुबर को नए घर में गृह प्रवेश करायेंगे.

नए घर का सौगात
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 2:33 PM IST

बक्सरः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 11 प्रखंड के लोग लाभान्वित होने जा रहे हैं. जिला प्रशासन 1,119 परिवारों को दीपावली का सौगात देगी. इन परिवारों को घर सौंपने के लिए मिशन दीपावली के तहत युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से दीपावली में 453 परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है. लेकिन जिला प्रशासन लगभग तीन गुणा पर काम कर रही है.

buxar
उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार

जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन बक्सर जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में 1119 बेघर परिवारों को घर उपलब्ध करायेगा. उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि मिशन दीपावली के तहत 27 अक्टुबर को नए घर में गृह प्रवेश करायेंगे. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी आवास सहायकों को सख्त लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

देखिए यह रिपोर्ट

पिछले साल दीपावली पर प्रशासन बांट चुकी है घर
वितीय वर्ष 2016-17 में जिला प्रशासन ने 11 प्रखंड में 4281 परिवारों को घर सौंपने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 3927 परिवारों को दीपावली के दिन नए घर का तोहफा मिला था. इसी तरह बर्ष 2017-18 में 1491 परिवारों को घर उपलब्ध कराया गया था.

इस बार मिशन दीपावली के तहत बक्सर जिला के विभिन्न प्रखंड में लाभान्वित होने वाले परिवार की संख्या

  • बक्सर प्रखंड में-130
  • इटाढ़ी प्रखंड में- 40
  • राजपुर प्रखंड में-376
  • चौसा प्रखंड में- 93
  • डुमराँव प्रखंड में, 110
  • ब्रह्मपुर प्रखंड में -154
  • नावानगर प्रखंड में- 47
  • सिमरी प्रखंड में- 109
  • चक्की प्रखंड में-28
  • चौगाई प्रखंड में-21
  • केसठ प्रखंड में 11 परिवारों को छत मुहैया कराने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा गया है.
    pm modi
    पीएम नरेंद्र मोदी

2022 तक सभी बेघर परिवारों को घर का टारगेट
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2022 तक सभी बेघर परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. जिसके तहत तमाम राज्यों में कार्य तेजी से किया जा रहा है. 31 मार्च 2022 तक महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर 20 लाख परिवारों को घर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बांटा गया है.

बक्सरः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 11 प्रखंड के लोग लाभान्वित होने जा रहे हैं. जिला प्रशासन 1,119 परिवारों को दीपावली का सौगात देगी. इन परिवारों को घर सौंपने के लिए मिशन दीपावली के तहत युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से दीपावली में 453 परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है. लेकिन जिला प्रशासन लगभग तीन गुणा पर काम कर रही है.

buxar
उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार

जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन बक्सर जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में 1119 बेघर परिवारों को घर उपलब्ध करायेगा. उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि मिशन दीपावली के तहत 27 अक्टुबर को नए घर में गृह प्रवेश करायेंगे. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी आवास सहायकों को सख्त लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

देखिए यह रिपोर्ट

पिछले साल दीपावली पर प्रशासन बांट चुकी है घर
वितीय वर्ष 2016-17 में जिला प्रशासन ने 11 प्रखंड में 4281 परिवारों को घर सौंपने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 3927 परिवारों को दीपावली के दिन नए घर का तोहफा मिला था. इसी तरह बर्ष 2017-18 में 1491 परिवारों को घर उपलब्ध कराया गया था.

इस बार मिशन दीपावली के तहत बक्सर जिला के विभिन्न प्रखंड में लाभान्वित होने वाले परिवार की संख्या

  • बक्सर प्रखंड में-130
  • इटाढ़ी प्रखंड में- 40
  • राजपुर प्रखंड में-376
  • चौसा प्रखंड में- 93
  • डुमराँव प्रखंड में, 110
  • ब्रह्मपुर प्रखंड में -154
  • नावानगर प्रखंड में- 47
  • सिमरी प्रखंड में- 109
  • चक्की प्रखंड में-28
  • चौगाई प्रखंड में-21
  • केसठ प्रखंड में 11 परिवारों को छत मुहैया कराने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा गया है.
    pm modi
    पीएम नरेंद्र मोदी

2022 तक सभी बेघर परिवारों को घर का टारगेट
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2022 तक सभी बेघर परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. जिसके तहत तमाम राज्यों में कार्य तेजी से किया जा रहा है. 31 मार्च 2022 तक महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर 20 लाख परिवारों को घर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बांटा गया है.

Intro:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बक्सर जिला के ग्यारह प्रखंड के, 1119 परिवारों को मिलेगा अपना घर, मिशन दीपावली के तहत युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन कर रहा है कार्य।


Body:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2022 तक सभी बेघर परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी , जिसके तहत तमाम राज्यों में कार्य तेजी से किया जा रहा है , मिली जानकारी के अनुसार इस बार के दीपावली के दिन बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा बक्सर जिला के 11 प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 1119 बेघर परिवारों को जिला प्रशासन के द्वारा घर उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी जानकारी देते हुए, बक्सर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा इस बार की दीपावली में , 453 परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है । लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा यह तय किया गया है,की हम सरकार के लक्ष्य के लगभग 3 गुना अधिक परिवारों को मिशन दीपावली के तहत 27 अक्टुबर को नए घर मे गृह प्रवेश कराएंगे, इसके,लिए युद् स्तर पर तैयारी की जा रही है,सभी आवास सहायको को सख्त निर्देश दिया गया है,की लक्ष्य के अनरूप कार्य नही हुआ तो उनके ऊपर करवाई होना तय है,

byte-अरविंद कुमार-उप विकास आयुक्त

वितीय बर्ष 2016-17- के दौरान जिलां प्रशासन के द्वारा बक्सर जिलां के ग्यारहों प्रखंड में 4281 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमे से 3927 परिवारों को दीपावली के दिन नए घर का तौफा मिला , इसी तरह बर्ष 2017-18 में 1491 परिवारों को घर उपलब्ध कराया गया था।
इस बार मिशन दीपावली के तहत बक्सर जिला के
बक्सर प्रखंड में-130
इटाढ़ी प्रखंड में- 40
राजपुर प्रखंड में-376
चौसा प्रखंड में- 93
डुमराँव प्रखंड में, 110
ब्रह्मपुर प्रखंड में -154
नावानगर प्रखंड में- 47
सिमरी प्रखंड में- 109
चक्की प्रखंड में-28
चौगाई प्रखंड में-21
केसठ प्रखंड में -11 परिवारों को छत मुहैया कराने का लक्ष्य जिलां प्रशासन के द्वारा रखा गया है।


Conclusion:गौरतलब है,की भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की स्कीम महंगे रियल स्टेट सेक्टर की अपेक्षा सस्ते घरों को बढ़ावा देने की उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है,इस योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक महात्मा गांधी के 150 वी जयन्ती के अवसर पर 20 लाख परिवारों को घर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया,क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार इस योजना की ग्रामीण एवं शहरी दो क्षेत्रो में बंटा गया है,इस बार की 1119 घर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को उपलब्ध कराई जाएगी।
Last Updated : Oct 19, 2019, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.