ETV Bharat / state

RTI कार्यकर्ता के सहयोग से बक्सर में गरीबों के बीच बांटा गया कंबल

ठंड से बचने के लिए चौक चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों ने बताया कि ठंड अधिक बढ़ गई है. लेकिन नगरपरिषद ने कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है. हम लोगों ने अलाव का खुद इंतजाम किया है.

buxar
बांटा गया कंबल
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 12:12 PM IST

बक्सरः जिले में पछुवा हवा के थपेड़ों और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ठंड को देखते हुए आरटीआई कार्यकर्ता मृत्यंजय दुबे के सहयोग से बक्सर एसडीएम ने गरीबों के बीच कंबल बांटा. फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाली महिलाओं को जब कंबल दिया गया तो उनका चेहरा खिल गया.

buxar
कंबल लेने के लिए बैठे लोग

ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बक्सर में बढ़ रहे ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. झुग्गी-झोपड़ी और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गईं है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों के बीच देर रात कंबल बांटा. प्रशासन ने ये कंबल वितरण आरटीआई कार्यकर्ता मृत्यंजय दुबे के सौजन्य से बांटा. कंबल लेने के बाद महिलाओं ने बताया कि ठंड इतनी है कि जीना मुश्किल हो गया है.

लोगों को कंबल बांटते एसडीएम

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों से गुलजार हुई राजगीर की वादियां, गर्म कुंड में डुबकी लगा रहे हैं सैलानी

लोगों ने खुद किया अलाव का इंतजाम
वहीं, बढ़ रहे ठंड को लेकर बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि, शहर के प्रत्येक चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है. सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ जिला प्रशासन भी बेसहारा लोगों के बीच कंबल वितरण कर रहा है. हम लोगों का प्रयास है कि ठंड में लोगों का कम से कम नुकसान हो. उधर ठंड से बचने के लिए चौक चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों ने बताया कि ठंड अधिक बढ़ गई है. लेकिन नगरपरिषद ने कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है. हम लोगों ने अलाव का खुद इंतजाम किया है.

बक्सरः जिले में पछुवा हवा के थपेड़ों और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ठंड को देखते हुए आरटीआई कार्यकर्ता मृत्यंजय दुबे के सहयोग से बक्सर एसडीएम ने गरीबों के बीच कंबल बांटा. फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाली महिलाओं को जब कंबल दिया गया तो उनका चेहरा खिल गया.

buxar
कंबल लेने के लिए बैठे लोग

ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बक्सर में बढ़ रहे ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. झुग्गी-झोपड़ी और फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गईं है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों के बीच देर रात कंबल बांटा. प्रशासन ने ये कंबल वितरण आरटीआई कार्यकर्ता मृत्यंजय दुबे के सौजन्य से बांटा. कंबल लेने के बाद महिलाओं ने बताया कि ठंड इतनी है कि जीना मुश्किल हो गया है.

लोगों को कंबल बांटते एसडीएम

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों से गुलजार हुई राजगीर की वादियां, गर्म कुंड में डुबकी लगा रहे हैं सैलानी

लोगों ने खुद किया अलाव का इंतजाम
वहीं, बढ़ रहे ठंड को लेकर बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि, शहर के प्रत्येक चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है. सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ जिला प्रशासन भी बेसहारा लोगों के बीच कंबल वितरण कर रहा है. हम लोगों का प्रयास है कि ठंड में लोगों का कम से कम नुकसान हो. उधर ठंड से बचने के लिए चौक चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों ने बताया कि ठंड अधिक बढ़ गई है. लेकिन नगरपरिषद ने कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की है. हम लोगों ने अलाव का खुद इंतजाम किया है.

Intro:पछुवा हवा की थपेड़ा एवं शितलहर ने बढ़ाई लोगो की परेशानी,आरटीआई कार्यकर्ता मृत्यंजय दुबे के सहयोग से बक्सर एसडीएम ने गरीबो के बीच बाटा कम्बल।


Body:बक्सर में बढ़ रहे ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त ,जिला प्रशासन के द्वारा भी बांटे जाएंगे फुटपाथ पर सोने वालों के बीच देर रात में कंबल,



बक्सर-आरटीआई कार्यकर्ता के सहयोग से गरीबो के बीच बांटे गए कम्बल,शहरवासियों ने कहा, अलाव का नही दिख रहा है,व्यवस्था


V1-लागातर बढ़ रहे ठंढ के कारण बक्सर जिलां में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,सर्द हवाओं एवं शितलहर ने लोगो का जीना दुर्भर कर दिया है,झुग्गी झोपड़ी एवं फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगो के लिए यह पुस की रात और भी मुश्किलें पैदा कर दिया है, फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाली महिला को जब आरटीआई कार्यकर्ता के सौजन्य से कम्बल दिया गया तो उसका चेहरा खिल गया ,कम्बल लेने के बाद महिला ने बताया कि ठंढ इतना है,की उठना बैठना मुश्किल कर दिया है।


byte-धर्मदेइया देवी,स्थानीय

V2-वही बढ़ रहे ठंढ को लेकर बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि,शहर के प्रत्येक चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था किया गया है,सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ जिलां प्रशासन के द्वारा भी बेसहारा लोगो के बीच कम्बल वितरण किया जा रहा है,हम लोगो का प्रयास है,की ठंढ से कम से कम नुकसान हो।

byte-के के उपाध्याय एसडीएम बक्सर


v3-वही ठंढ से बचने के लिए चौक चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगो ने बताया कि पछुवा हवा के कारण ठंढ अधिक बढ़ गया है,नगरपरिषद के द्वारा कही अलाव की व्यवस्था नही किया गया है,यह अलाव हम लोगो ने अपने तरफ से लाया है।

byte संतोष भारती स्थानीय







Conclusion:गौरतलब है कि बढ़ते ठंढ को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता लागातार गरीबो के बीच कम्बल बाँटकर राहत पहुचाने में लगे हुए है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.