बक्सरः शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस महासम्मेलन में केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, महाचंद्र प्रसाद, अवधेश नारायण सिंह, संजीव चौरसिया समेत दर्जनों नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल की उपलब्धियों को बारी बारी से बताया.
इसे भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting : CM नीतीश के आवास पर विपक्षी दलों की महाबैठक जारी, लालू यादव भी हुए शामिल
लालू-नीतीश पर निशानाः इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, जिसका डीएनए ही भारतीय नहीं है वह बिहारियों के डीएनए में कांग्रेस के होने की बात कह रहा है. उन्होंने बिना नाम लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण के नकली चेला हैं बड़े और छोटे भाई. आज लोभ में आकर बिहार को कांग्रेस युक्त बनाना चाहते हैं, लेकिन उनकी यह मनसा कभी सफल नहीं होगी.
"जिसने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात की थी आज वह जयप्रकाश नारायण के पावन भूमि पर कांग्रेस के साथ गलबहियां कर रहा है. जयप्रकश नारायण के आवास पर हम सब ने आज यह संकल्प लिया है कि बिहार ही नही भारत को कांग्रेस मुक्त बनाएंगे"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
जेपी के नकली चेले: विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के बर्बादी का महानायक लालू प्रसाद यादव से भी दो कदम आगे नीतीश कुमार निकल गए हैं. दोनों मिलकर बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता ही बिहार में जेपी के सपनों को साकार करेंगे. इस महागठबंधन के बैठक का कोई परिणाम नहीं निकलने वाला है. तमाम विपक्षी शून्य पर आउट हो जाएंगे. दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में बनेगी.