ETV Bharat / state

UP Election 2022: अश्विनी चौबे ने यूपी में फिर से सरकार बनाने का किया दावा, कांग्रेस बोली- होगा सूपड़ा साफ

बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने यूपी चुनाव में फिर से बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि यूपी में फिर से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ भी की. वहीं कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा. पढ़िए पूरी खबर...

यूपी चुनाव को लेकर बिहार में सियासत
यूपी चुनाव को लेकर बिहार में सियासत
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 8:39 AM IST

बक्सर: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी सियासत चरम पर है. बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने योगी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने रामराज की नींव रखी है, गुंडा और माफियाओं का पूर्ण रूप से सफाया हो चुका है. एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. वहीं अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर कांग्रेस विधायक (Congress MLA Sanjay Tiwari) संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला और कहा कि यूपी में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा, दो चरणों में जनता ने बीजेपी को नकारा है.

ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव के बाद हो सकता है बिहार में राजनीतिक उलटफेर, तय होगा बीजेपी कोटे के मंत्रियों के भाग्य का फैसला

यूपी चुनाव को लेकर बिहार में सियासत

वहीं, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के साथ पांच राज्य में बीजेपी की सरकार बननी तय है. खासकर उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी के अगुवाई में बीजेपी 300 से अधिक सीटों को जीतेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश से गुंडाराज का खात्मा कर रामराज की नींव रख दी है. वहां की जनता विकास और गुंडाराज को समाप्त करने वाले योगी आदित्यनाथ को पूर्ण बहुमत देकर दूसरी बार सरकार बनवाएगी. बड़े अपराधी आज जेल की चार दिवारी में अपने पाप की गिनती गिन रहे हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अच्छत छिट दिया है.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के इस दावे पर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश से इस बार के चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा ही साफ हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं. दो चरणों का जो चुनाव हुआ है उसमें ही उनका सूपड़ा साफ हो गया है यही कारण है कि अब तीसरे और चौथे चरण का इंतजार कर रहे हैं. उनका अच्छ्त आसमान में ही लटका हुआ है. केंद्र सरकार तमाम जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए कर रही है. जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश की जनता अब बीजेपी के नेताओं को सड़कों पर दौड़ाकर पीट रही है और उनके नेता क्षेत्र में चुनाव प्रचार तो दूर जाने से भी डर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी में बिहार के राजनीतिक दलों की नहीं गलेगी दाल, दांव लगाना बेकार : BJP

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 403 सीट पर हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले गए. अब तक कुल 113 सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी से ही 300 से अधिक सीटों को जीतने का दावा किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी की सूपड़ा साफ होने का दावा कर रहे है. पक्ष विपक्ष के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच पूरे देश की जनता की निगाहें चुनावी परिणाम पर टिकी हुई है. कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश के रास्ते ही दिल्ली की कुर्सी का रास्ता भी तय होता है इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बक्सर: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी सियासत चरम पर है. बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने योगी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने रामराज की नींव रखी है, गुंडा और माफियाओं का पूर्ण रूप से सफाया हो चुका है. एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. वहीं अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर कांग्रेस विधायक (Congress MLA Sanjay Tiwari) संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला और कहा कि यूपी में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा, दो चरणों में जनता ने बीजेपी को नकारा है.

ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव के बाद हो सकता है बिहार में राजनीतिक उलटफेर, तय होगा बीजेपी कोटे के मंत्रियों के भाग्य का फैसला

यूपी चुनाव को लेकर बिहार में सियासत

वहीं, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के साथ पांच राज्य में बीजेपी की सरकार बननी तय है. खासकर उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी के अगुवाई में बीजेपी 300 से अधिक सीटों को जीतेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश से गुंडाराज का खात्मा कर रामराज की नींव रख दी है. वहां की जनता विकास और गुंडाराज को समाप्त करने वाले योगी आदित्यनाथ को पूर्ण बहुमत देकर दूसरी बार सरकार बनवाएगी. बड़े अपराधी आज जेल की चार दिवारी में अपने पाप की गिनती गिन रहे हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अच्छत छिट दिया है.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के इस दावे पर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश से इस बार के चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा ही साफ हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं. दो चरणों का जो चुनाव हुआ है उसमें ही उनका सूपड़ा साफ हो गया है यही कारण है कि अब तीसरे और चौथे चरण का इंतजार कर रहे हैं. उनका अच्छ्त आसमान में ही लटका हुआ है. केंद्र सरकार तमाम जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए कर रही है. जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश की जनता अब बीजेपी के नेताओं को सड़कों पर दौड़ाकर पीट रही है और उनके नेता क्षेत्र में चुनाव प्रचार तो दूर जाने से भी डर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी में बिहार के राजनीतिक दलों की नहीं गलेगी दाल, दांव लगाना बेकार : BJP

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 403 सीट पर हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले गए. अब तक कुल 113 सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी से ही 300 से अधिक सीटों को जीतने का दावा किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी की सूपड़ा साफ होने का दावा कर रहे है. पक्ष विपक्ष के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच पूरे देश की जनता की निगाहें चुनावी परिणाम पर टिकी हुई है. कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश के रास्ते ही दिल्ली की कुर्सी का रास्ता भी तय होता है इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.