बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर अब राज्य की सभी पार्टियों के नेता चुनावी मोड में आ गए हैं. गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहीं हैं. चुनावी साल में सरकार की किरकिरी होती देख अब बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बक्सर बीजेपी जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है.
तेजस्वी पर तंज
माधुरी कुंवर ने कहा कि तेजस्वी यादव दिल्ली प्रवास से पटना लौटे हैं, इस स्थिति में बेहतर होगा कि वो क्वॉरेंटाइन में रहकर अपने कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराएं और बिहार में इसे फैलने से बचाएं. जिस तरह से वो बिहार में राजनीति कर रहे हैं, वो एक परिपक्व राजनीतिज्ञ की पहचान नहीं है.
बीजेपी की नसीहत
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने तेजस्वी यादव को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि लोगों को शिक्षित करने के लिए एनडीए सरकार कई योजनाएं चला रही है. अच्छा होता अगर तेजस्वी पहले वह स्कूल-कॉलेज में अपना एडमिशन करवाते. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राजनीति करते.