बक्सरः बिहार के बक्सर में बाइक लुटेरा गैंग का खुलासा (Five bike robbers arrested in Buxar) हुआ है. पुलिस ने पांच लुटेरा को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पांच बाइक बरामद की गई है. साथ ही एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. डुमरांव एसडीपीओ श्रीराज ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. बताया कि यह गैंग पूरे राज्य में सक्रिय था. पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसके आधार पर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः jamui crime news : अस्पताल में महिला कर्मी को किस कर भागनेवाला गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर कई मामलों का खुलासा
गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलताः बतौर एसडीपीओ रविवार को सूचना मिली कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप कुछ अपराधियों का जमावड़ा है, जो लूट की साजिश रच रहा है. इसी के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई तो दीपक कुमार नामक एक युवक को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व बाइक के साथ पकड़ा गया. अन्य साथी वहां से भाग निकले. युवक ने पूछताछ में अन्य साथियों के नाम सचिन केसरी, पिंटू सिंह, सूरज कुमार एवं आदिल खान बताया.
बिहार-झारखंड से हुई बाइक लूटः सभी भोजपुर ओपी तथा चक्की ओपी थानाक्षेत्र का रहने वाला है. दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से लूट की बाइक बरामद की गई है. इस कार्रवाई में कुल पांच बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. डुमरांव थाना क्षेत्र में पिछले माह की 27 तारीख को बाइक व 1 मोबाइल फोन लूटी गई थी. बगेन गोला थाना क्षेत्र से इसी माह की 18 तारीख को एक बाइक व फोन लूटी गई थी. भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 14 अक्टूबर को बाइक लूटी गई थी. झारखंड के धनबाद बैंक मोड थाना क्षेत्र से पिछले वर्ष तीन मई और पिछले माह 20 फरवरी को बाइक चोरी हुई थी.
"19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास कुछ अपराधियों का जमावड़ा लगा है, जो बाइक लूट कांड मामले का आरोप था. इसी के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसके निशानदेही पर उसके अन्य 4 साथी को गिरफ्तार करते हुए लूट की पांच बाइक, देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -श्रीराज, एसडीपीओ, डुमरांव, बक्सर