बक्सर: बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 का समापन (Badminton Tournament 2022) हो गया. बक्सर के इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को इसका समापन हुआ. 5 दिनों तक चले इस राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदेश के 25 जिलों के 160 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अंतिम दिन महिला सिंगल्स में पूर्णिया की सलोनी और पुरुष सिंगल्स में पटना के तबरेज ने जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें-बक्सर में बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज
बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन: टूर्नामेंट के अंतिम दिन पूर्णिया की रहने वाली सलोनी कुमारी ने बक्सर की आकांक्षा पांडे को महिला सिंगल्स में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया. वहीं, पटना के तबरेज ने समस्तीपुर के आकाश ठाकुर को पुरुष सिंगल्स में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया. महिला डबल्स में सलोनी कुमारी, पूर्णिया एवं सिमरन सिंह, पटना ने सारा कौसर, पटना एवं फिजा हसन, कैमूर को महिला डबल्स में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.
सिंगल्स में सलोनी और तबरेज बने विजेता: पुरुष डबल्स में बक्सर के अंकित कुमार एवं रोहित कुमार ने सत्यम कुमार एवं यश वर्धन, मुजफ्फरपुर को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया. तबरेज एवं सिमरन सिंह ने सिद्धार्थ, वैशाली एवं आकांक्षा पांडे, बक्सर को मिक्स में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया. समापन समारोह में बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर, एसडीएम बक्सर धीरेंद्र कुमार मिश्रा, टूर्नामेंट आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ महेंद्र प्रसाद और टूर्नामेंट आयोजन समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह, डॉक्टर सी एम सिंह, कन्वेनर दिनेश जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत: बिहार स्टेट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को डीएम अमन समीर और एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा द्वारा ट्रॉफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया गयाय बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा गया कि जिला पदाधिकारी बक्सर सहयोग के कारण ही इतने बड़े इवेंट का आयोजन अच्छे से किया जा सका.
ये भी पढ़ें-इंटरनेशनल कोच पाकर बिहार के रग्बी प्लेयर्स का जोश हाई, बोले- 'अब लाकर रहेंगे गोल्ड'