बक्सर: सीएए और एनआरसी के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद का असर जिले में देखने को नहीं मिला. यहां विरोध के नाम पर कुछ कार्यकर्ता स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर खड़ी फरक्का एक्सप्रेस के सामने फोटो खिंचवाई और वहां से चलते बने. सीपीआई के तो कार्यकर्ता दिख भी नहीं रहे है.
बंद का मिला-जुला असर
बता दें कि संसद से सीएए बिल पास होने के विरोध में सीपीई ने गुरुवार को बिहार बंद बुलाया था. जबकि पप्पु यादव की जन अधिकार पार्टी ने देश व्यापी बंद का आह्वान किया थी. बिहार के दूसरे जिलों में बंद का असर दिख भी रहा है. लेकिन विपक्षों का बुलाया यह बंद बक्सर में पुरी तरह से विफल साबित हुआ है.
ये भी पढ़ेंः LIVE: CAA और NRC के खिलाफ वामदलों का बिहार बंद, दरभंगा में रोकी ट्रेन
'सरकार के पास जबाव नहीं'
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव दामोदर यादव ने बताया कि भारत सरकार संप्रदाय विशेष के लोगों को परेशान करने के लिए यह बिल पास कराई है. देश की जनता को बांटने के लिए ऐसे कानून लाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास और रोजगार के मुद्दों पर मोदी सरकार के पास जबाव नहीं है. जरूरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ऐसे कदम उठा रही है.