बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बक्सर जिला अंतर्गत आने वाली ब्रह्मपुर सीट पर पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को मतदान होने हैं. वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है.ये विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में आती है.
ब्रह्मपुर विधानसभा सीट 1951 में ही अस्तित्व में आ गई थी. शुरुआती दो दशक में इस विधानसभा में कांग्रेस का ही दबदबा रहा. लेकिन 1990 के बाद से कांग्रेस को यहां से कभी जीत नहीं नसीब हुई.
- इस क्षेत्र पर भूमिहार, यादव और ब्राह्मण वोटरों का दबदबा है.
- लेकिन अति पिछड़ा वर्ग के वोटरों की भी बड़ी संख्या है.
- मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 3 लाख 16 हजार 046 मतदाता हैं.
- महिला मतदाता 1 लाख 44 हजार 912 हैं.
- जबकि पुरुष मतदाता 1 लाख 71 हजार 131 हैं.
इस बार सीट शेयरिंग के तहत एनडीए ने इस सीट पर वीआईपी उम्मीदवार उतारा है. वहीं, महागठबंधन से आरजेडी हुंकार भर रही है. चुनावी मैदान में एलजेपी और जाप उम्मीदवार भी हैं. देखना होगा जनता किसके सिर जीत का सेहरा पहनाती है.
पार्टी | उम्मीदवार |
RJD | अनिल कुमार राय |
LJP | हुलास पांडेय |
JAP | परमानंद यादव |
VIP | जयराज चौधरी |