बक्सरः जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुनियादी सुविधाएं बहाल होते ही यहां पर मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. बता दें कि 2018 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी की ओर से पुराने सदर अस्पताल के भवन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया था. स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन से लेकर दिसम्बर 2019 तक बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव रहा. लेकिन अब केंद्र पर आने वाले मरीज बेहतर सुविधा और स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हैं.
सभी सुविधाएं उपलब्ध
स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य जांच कराने पहुंची महिला मरीज सबरीन ने बताया कि यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यहां के स्वास्थ्य कर्मी का व्यवहार कुशल है. इसलिए हमारी भी यही इच्छा है कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मैं अपने बच्चे को जन्म दूं.
सभी दवाएं उपलब्ध
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी नीलम कुमारी ने बताया कि बेहतर सुविधा होने के बाद यहां मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि यहां पर सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई सभी दवाएं उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि पहले इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी मरीज नहीं आते थे, लेकिन जनवरी माह से ही मरीज रेगुलर आ रहे हैं.
जन्म प्रणाम-पत्र देने की व्यवस्था
स्वास्थ्य केंद्र के प्राध्यापक राम जी राम ने बताया कि केंद्र पर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने का व्यवस्था नहीं था. जिसके कारण कोई भी महिला डिलीवरी यहां नही कराना चाहती थी, लेकिन जन्म प्रमाण-पत्र देने की व्यवस्था होते ही, मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि जनवरी माह में जहां 14 लोगों की डिलीवरी हुई है, वहीं फरवरी माह में अब तक 2 लोगों की डिलीवरी कराई जा चुकी है.