ETV Bharat / state

PM के आत्मनिर्भर भारत का अश्विनी चौबे ने किया स्वागत, बोले- विश्व को राह दिखाएगा भारत - पीएम मोदी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इससे आर्थिक सेक्टरों को लाभ मिलेगा.

अश्विनी
अश्विनी
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:41 PM IST

बक्सर: पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से लोगों का मनोबल बढ़ाया है, यह प्रेरणादायक है.

'विश्व को राह दिखाएगा भारत'
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान देश को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग साबित होगा. 21वीं शताब्दी का भारत स्वदेशी और स्वावलंबन के आधार पर विश्व को राह दिखाएगा. उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज से देश के सभी वर्गों और सभी आर्थिक सेक्टरों को लाभ मिलेगा. मौजूदा समय संकट का है. इस समय हम सभी को पीएम मोदी की बताई राह पर चलना है.

'हर हाल में जीतेंगे लड़ाई'
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए इस लड़ाई को हम सभी हर हाल में जीतेंगे. मौजूदा समय के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र दिया है उससे आने वाले समय में समृद्ध, सशक्त और श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने सभी से आह्वान किया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए स्वदेशी का इस्तेमाल अपने कार्यों में करें. इससे अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

बक्सर: पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से लोगों का मनोबल बढ़ाया है, यह प्रेरणादायक है.

'विश्व को राह दिखाएगा भारत'
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान देश को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग साबित होगा. 21वीं शताब्दी का भारत स्वदेशी और स्वावलंबन के आधार पर विश्व को राह दिखाएगा. उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज से देश के सभी वर्गों और सभी आर्थिक सेक्टरों को लाभ मिलेगा. मौजूदा समय संकट का है. इस समय हम सभी को पीएम मोदी की बताई राह पर चलना है.

'हर हाल में जीतेंगे लड़ाई'
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए इस लड़ाई को हम सभी हर हाल में जीतेंगे. मौजूदा समय के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र दिया है उससे आने वाले समय में समृद्ध, सशक्त और श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने सभी से आह्वान किया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए स्वदेशी का इस्तेमाल अपने कार्यों में करें. इससे अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.