बक्सर: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने सदर अस्पताल में टेली मेडीसिन सेवा शुरू कराया था. लेकिन सेंटर में अस्पताल कर्मी ताला लगाकर आराम फरमा रहे हैं. 2 महीने पहले बक्सर सदर अस्पताल को पटना एम्स से जोड़ा गया था. ताकी इस क्षेत्र के लोगों के लिए सदर अस्पताल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इलाज की व्यवस्था करायी जा सके.
बता दें कि मात्र 35 दिन में ही इस सेवा सेंटर में ताला लगाकर अस्पताल कर्मी अपने निजी काम में व्यस्त हैं. वहीं टेली मेडीसिन सेवा ठप होने पर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा कि चुनाव के दौरान उद्घाटन और शिलान्यास का माननीय मंत्री ने झड़ी लगा दी थी. लेकिन एक भी योजना सफल नहीं हुई. चाहे वह स्टेशन पर स्थापित स्वचालित सीढ़ी हो या अस्पताल में स्थापित टेली मेडीसिन सेवा. उन्होंने कहा कि केवल चुनाव के दौरान जनता को दिग्भर्मित करने के लिए, ये सारा काम किया गया था, चुनाव खत्म योजना फेल.
10 हजार के लिए सेवा बंद
वहीं अस्पताल में बंद पड़े टेली मेडीसिन सेवा को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण वर्मा ने बताया कि नेट रिचार्ज नहीं होने के कारण यह सेवा बंद पड़ा है. इस मामले को लेकर एम्स के डायरेक्टर से बात हुई है. उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर यह सेवा पुनः शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वित्तीय बर्ष में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक बजट की व्यवस्था की जाती है. उसके बाद भी मात्र 10 हजार रुपये के लिए टेली मेडीसिन सेवा जैसे महत्वपूर्ण स्किम का बंद हो जाना विभाग की कार्यशैली की पोल खोल रही है.