बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले कोविड केयर सेंटर की जानकारी ली. उन्होने टेंस्टिंग और ऑक्सीजन युक्त बेड के बारे में अधिकारियों से ब्यौरा मांगा. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि अश्विनी चौबे निरंतर बक्सर, कैमूर और रोहतास के जिले के अधिकारियों से संपर्क में हैं. अधिकारियों ने कहा कि पुराने सदर अस्पताल में 20 ऑक्सीजन से युक्त बेड शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं, मंत्री अश्विनी चौबे ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर आदि की भी जानकारी ली. वहीं, आरटीपीसीआर लैब के संबंध में अवगत हुए. उन्होंने टेस्टिंग पर अधिक ध्यान देने को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर निरंतर फोकस करते रहने की जरूरत है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि कोविड बीमारी को रोकने के लिए जो केंद्र और राज्य सरकार का दिशा निर्देश है. उसका पालन करें, जो लॉकडाउन के दिशा निर्देश है, उसका पालन करते हुए इसे सफल बनाना है. इससे कोरोना की रफ्तार कम होगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सभी को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.