बक्सर: सातवें चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बक्सर जिले के सभी लोकसभा उम्मीदवार पूरे जोर शोर के साथ चुनावी मैदान में उतर गए है. एक तरफ जहां अब तक 7 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है. वहीं, 26 अप्रैल को महागठबंधन उम्मीदवार जगदानंद सिंह और एनडीए उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे अपना नामांकन करेंगे.
एनडीए नेता करेंगे शक्ति प्रदर्शन
सूत्रों की मानें तो महागठबंधन उम्मीदवार जगदानंद सिंह के नामांकन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. जबकि एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के नामांकन में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर, बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, परिवहन मंत्री संतोष निराला के साथ एनडीए के कई नेता शामिल होकर अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
विपक्ष पर बदनाम करने का लगाया आरोप
नामांकन की तैयारी में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पूरे जोर-शोर से बक्सर की जनता को गोलबंद करने में लगे हुए हैं. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि विपक्ष के द्वारा लगातार हमें बदनाम करने के लिए कभी सोशल मीडिया के जरिए तो कभी आम लोगों के बीच बैठकर मेरी छवि को धूमिल करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार किया जा रहा है. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी ठोक रहे हैं ताल
बता दें कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. देखने वाली बात यह होगी कि जनता किस पर अपना भरोसा जताती है और किसकी नैया को डुबोती है.