ETV Bharat / state

बक्सर: असामाजिक तत्वों ने स्कूल भवन को तोड़ा, अबतक नहीं हुई FIR - असमाजिक तत्वों ने स्कूल को किया ध्वस्त

बक्सर जिले में डीहरियाया गांव स्थित एक प्राथमिक सह उच्च संस्कृत विद्यालय के दो कमरों में तोड़फोड़ की गई है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुखदेव राय ने बताया है कि यह एक साजिश के तहत किया गया है. इसके पहले भी स्कूल से चोरी होने का मामला सामने आ चुका है.

mischievous elements demolish of school
स्कूल में तोड़फोड़
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 11:44 AM IST

बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के डीहरियाया गांव स्थित एक प्राथमिक सह उच्च संस्कृत विद्यालय के दो कमरों को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुखदेव राय ने बताया है कि मोसमात रत्ना कुंवर प्राथमिक सह उच्च विद्यालय के दो कमरों को साजिश के तहत असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है.

mischievous elements demolish of school
स्कूल भवन के क्षतिग्रस्त कमरे

12 लाख की लागत से बना भवन
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1978 में स्थापित विश्वविद्यालय में वर्ष 1987 से पढ़ाई शुरू हुई थी. वहीं वर्ष 2008 में तत्कालीन सदर विधायक हृदय नारायण सिंह पूर्व विधान पार्षद नवल किशोर प्रसाद सिंह और तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह की मौजूदगी में तकरीबन 12 लाख रुपय की लागत से बने इस भवन का उद्घाटन किया गया था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुखदेव राय ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व विद्यालय से किवाड़ और बेंच-डेस्क की चोरी की गई गई थी. इस संदर्भ में स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन फिर भी कोई बरामदगी नहीं हो सकी थी.

mischievous elements demolish of school
प्राचार्य का पत्र (पहला पेज)

जांच कराने की मांग
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय और बक्सर पुलिस अधीक्षक से बारीकी से जांच कराने की मांग की गई है, लेकिन इस मामले को लेकर ताज्जुब होता है कि अभी तक कोई प्राथमिकी विद्यालय प्रशासन के तरफ से दर्ज नहीं कराई गई है. इस बारे में प्रधानाध्यापक मुखदेव राय से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन वे बार-बार फोन काट देते हैं.

mischievous elements demolish of school
प्राचार्य का शिकायत पत्र (दूसरा पेज)

बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के डीहरियाया गांव स्थित एक प्राथमिक सह उच्च संस्कृत विद्यालय के दो कमरों को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुखदेव राय ने बताया है कि मोसमात रत्ना कुंवर प्राथमिक सह उच्च विद्यालय के दो कमरों को साजिश के तहत असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है.

mischievous elements demolish of school
स्कूल भवन के क्षतिग्रस्त कमरे

12 लाख की लागत से बना भवन
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1978 में स्थापित विश्वविद्यालय में वर्ष 1987 से पढ़ाई शुरू हुई थी. वहीं वर्ष 2008 में तत्कालीन सदर विधायक हृदय नारायण सिंह पूर्व विधान पार्षद नवल किशोर प्रसाद सिंह और तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह की मौजूदगी में तकरीबन 12 लाख रुपय की लागत से बने इस भवन का उद्घाटन किया गया था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुखदेव राय ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व विद्यालय से किवाड़ और बेंच-डेस्क की चोरी की गई गई थी. इस संदर्भ में स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन फिर भी कोई बरामदगी नहीं हो सकी थी.

mischievous elements demolish of school
प्राचार्य का पत्र (पहला पेज)

जांच कराने की मांग
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय और बक्सर पुलिस अधीक्षक से बारीकी से जांच कराने की मांग की गई है, लेकिन इस मामले को लेकर ताज्जुब होता है कि अभी तक कोई प्राथमिकी विद्यालय प्रशासन के तरफ से दर्ज नहीं कराई गई है. इस बारे में प्रधानाध्यापक मुखदेव राय से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन वे बार-बार फोन काट देते हैं.

mischievous elements demolish of school
प्राचार्य का शिकायत पत्र (दूसरा पेज)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.