ETV Bharat / state

Food festival in Buxar : अश्विनी चौबे ने कहा- 'मोटे अनाज की पैदावर से लोगों को मिलेगा रोजगार' - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर में अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भोजन की थाली में स्थान दिलाने का समय आ गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में अन्न महोत्सव का आयोजन
बक्सर में अन्न महोत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:41 PM IST

बक्सर में अन्न महोत्सव का आयोजन

बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर जिले के आथर में मोटे अनाज के सेवन एवं (International Year of Millets 2023) उसके उत्पादन के प्रति किसानों एवं जनता में जागरूकता लाने के लिए आयोजित प्रादेशिक अन्नदाता श्री अन्न महोत्सव को संबोधित किया. इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों के किसान एवं कृषि विशेषज्ञ उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों में जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Budget 2023: मिलेट्स उत्पादन के लिए बजट में बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा फायदा, जानिए कैसे

"मिलेट को प्रोत्साहन और बढ़ावा सिर्फ खाद्यान्न की जरूरतें ही पूरी नहीं करेगा बल्कि नए स्टार्टअप को इसके प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने लाने का मौका मिलेगा. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. विशेषकर महिलाओं को मिलेट उत्पादन से प्रोसेसिंग तक के काम में जोड़ा जा सकता है. आज दुनिया में मिलेट का प्रमुख उत्पादक देश भारत है. जिसमें बिहार का प्रमुख योगदान आने वाले समय में और बढ़े, इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा." - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

अन्न महोत्सव का आयोजन : केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि मिलेट का उत्पादन किसानों के लिए लाभकारी है. इसमें पानी की जरूरत काफी कम होती है. पथरीली भूमि पर भी उत्पादन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में भोजन को ईश्वर का स्वरूप माना गया है. भारत में मोटे अनाज का इतिहास लगभग 6 हजार साल पुराना है. इसके साथ ही हिंदू मान्यता के अनुसार यजुर्वेद में भी मोटे अनाज का जिक्र पाया गया है. जैसा हम जानते हैं कि धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा पाठ में जौ का इस्तेमाल किया जाता है.

मिलेट के हैं कई फायदे : ज्वार, बाजरा, जौ, कोदो, रागी (मडुआ), सांवा, सामा, कुटकी, लघु धान्य, चीना, कांगनी आदि को मोटा अनाज की श्रेणी में आते हैं. स्वास्थ्य के लिए ये रामबाण हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया की दुनिया ने कभी खाद्य सुरक्षा के नाम पर हमें हमारे पारंपरिक खान-पान से दूर कर दिया था लेकिन आज हमें अपने अतीत और परंपराओं पर ध्यान देने की ज़रूरत है. आज दुनिया ने मोटे अनाज पर मुहर लगा दी है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए.

'मोटा अनाज आदर्श भोजन' : आगे कहा कि मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. आज, दुनिया मधुमेह, कॉलेस्ट्रॉल और कई अन्य बीमारियों से जूझ रही है, मोटा अनाज आदर्श भोजन होने के साथ-साथ बीमारियों को भी दूर रखता है. उन्होंने बताया कि किसानों एवं लोगों में जागरूकता के लिए नियमित अंतराल पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

2023 अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित : केंद्रीय मंत्री श्री चौबे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष घोषित किया है. मिलेट यानी मोटे अनाज को हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भोजन की थाली में सम्मानजनक स्थान दिलाने का समय आ गया है. आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक कृषि साख सोसायटी व एनसीडीईएक्स आइपीएफ ट्रस्ट सहित अन्य संस्थानों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया.

बक्सर में अन्न महोत्सव का आयोजन

बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर जिले के आथर में मोटे अनाज के सेवन एवं (International Year of Millets 2023) उसके उत्पादन के प्रति किसानों एवं जनता में जागरूकता लाने के लिए आयोजित प्रादेशिक अन्नदाता श्री अन्न महोत्सव को संबोधित किया. इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों के किसान एवं कृषि विशेषज्ञ उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में लोगों में जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Budget 2023: मिलेट्स उत्पादन के लिए बजट में बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा फायदा, जानिए कैसे

"मिलेट को प्रोत्साहन और बढ़ावा सिर्फ खाद्यान्न की जरूरतें ही पूरी नहीं करेगा बल्कि नए स्टार्टअप को इसके प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने लाने का मौका मिलेगा. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. विशेषकर महिलाओं को मिलेट उत्पादन से प्रोसेसिंग तक के काम में जोड़ा जा सकता है. आज दुनिया में मिलेट का प्रमुख उत्पादक देश भारत है. जिसमें बिहार का प्रमुख योगदान आने वाले समय में और बढ़े, इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा." - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

अन्न महोत्सव का आयोजन : केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि मिलेट का उत्पादन किसानों के लिए लाभकारी है. इसमें पानी की जरूरत काफी कम होती है. पथरीली भूमि पर भी उत्पादन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में भोजन को ईश्वर का स्वरूप माना गया है. भारत में मोटे अनाज का इतिहास लगभग 6 हजार साल पुराना है. इसके साथ ही हिंदू मान्यता के अनुसार यजुर्वेद में भी मोटे अनाज का जिक्र पाया गया है. जैसा हम जानते हैं कि धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा पाठ में जौ का इस्तेमाल किया जाता है.

मिलेट के हैं कई फायदे : ज्वार, बाजरा, जौ, कोदो, रागी (मडुआ), सांवा, सामा, कुटकी, लघु धान्य, चीना, कांगनी आदि को मोटा अनाज की श्रेणी में आते हैं. स्वास्थ्य के लिए ये रामबाण हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया की दुनिया ने कभी खाद्य सुरक्षा के नाम पर हमें हमारे पारंपरिक खान-पान से दूर कर दिया था लेकिन आज हमें अपने अतीत और परंपराओं पर ध्यान देने की ज़रूरत है. आज दुनिया ने मोटे अनाज पर मुहर लगा दी है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए.

'मोटा अनाज आदर्श भोजन' : आगे कहा कि मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. आज, दुनिया मधुमेह, कॉलेस्ट्रॉल और कई अन्य बीमारियों से जूझ रही है, मोटा अनाज आदर्श भोजन होने के साथ-साथ बीमारियों को भी दूर रखता है. उन्होंने बताया कि किसानों एवं लोगों में जागरूकता के लिए नियमित अंतराल पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

2023 अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित : केंद्रीय मंत्री श्री चौबे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष घोषित किया है. मिलेट यानी मोटे अनाज को हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भोजन की थाली में सम्मानजनक स्थान दिलाने का समय आ गया है. आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक कृषि साख सोसायटी व एनसीडीईएक्स आइपीएफ ट्रस्ट सहित अन्य संस्थानों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.