बक्सर: भारतीय जनता पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सुशील राय ने जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण नंदन चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने जिलाधिकारी अमन समीर से शिकायत की है. इसके बाद जिला में सियासत तेज हो गई है. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
यूरिया की किल्लत को लेकर किया था फोन
सुशील राय ने कहा "राजपुर प्रखंड के किसानों ने यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद स्थिति जानने के लिए मैंने जिला कृषि पदाधिकारी को फोन किया. फोन उठाने के साथ ही कृषि पदाधिकारी ने धमकी देते हुए फोन नहीं करने की चेतावनी दी और हरिजन एक्ट (एससी एसटी एक्ट) लगाकर जेल भेज देने की धमकी दी. इसकी शिकायत मैंने जिलाधिकारी से की है.
विपक्ष ने कसा तंज
सत्ताधारी दल के नेता द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी पर लगाए गए आरोप के बाद राजपुर से कांग्रेस के विधायक विश्वनाथ राम ने राज्य सरकार पर तंज कसा है.
"नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुरू से ही यह बात कहते आए हैं कि सुशासन की सरकार में अफसरशाही चरम पर है. जिला स्तर के पदाधिकारियों की बात कौन कहे प्रखंड के बीडीओ और सीओ भी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते हैं. पहले भी जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ कई बार लोगों ने धमकी देने का आरोप लगाया है. इसके बाद भी अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण अब वे सत्ताधारी दल के नेताओं को धमकी देने लगे हैं. यही हाल रहा तो किसानों का काम कैसे होगा?"- विश्वनाथ राम, कांग्रेस विधायक
यह भी पढ़ें- मौसम की मार और अधिकारियों की अनदेखी से परेशान हैं बक्सर के किसान