बक्सर: मानसून के आगमन से पहले ही रुक-रुककर हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर काम कर रहा है. बाढ़ से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
बक्सर-कोईलवर तटबंध की मरम्मत कराने के साथ ही जिले के 5 प्रखंड चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की, ब्रह्मपुर प्रखंड के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है.
क्या कहते हैं डीएम
बाढ़ के पहले की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि बक्सर-कोईलवर तटबंध का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया है. साथ ही बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. युद्ध स्तर पर सभी कर्मी अपना काम शुरू कर दिए हैं. जिससे कि मानसून के आने से पहले हमारी तैयारी पूरी हो सके.
एसपी ने क्या कहा
वहीं, एसपी ने कहा कि बाढ़ के दौरान कहीं भी विधि व्यवस्था खराब होने की स्थिति उत्पन्न ना हो. उसके लिए सभी थानेदारों को अभी से ही अलर्ट किया गया है. साथ ही सभी स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है.