ETV Bharat / state

ट्रेनी DSP की पिस्टल से कर रहा था फोटो शूट, गोली चलने से दोस्त की मौत - बक्सर के ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार

कोडरमा में तिलैया डैम पिकनिक मनाने आए एक युवक की मौत हो गई. उसके दोस्त ट्रेनी डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से उस युवक की जान चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी
डीएसपी
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 6:50 AM IST

कोडरमा/बक्सर : एक ट्रेनी डीएसपी (Trainee DSP) की सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. बिहार के बक्सर के ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार (Asutosh Kumar) अपने कुछ दोस्तों के साथ तिलैया डैम पिकनिक मनाने आया था. पिकनिक के दौरान उसके दोस्त उसकी सर्विस रिवॉल्वर के साथ फोटो शूट करवा रहे थे. अचानक बंदूक से फायरिंग हो गई, जिसमें निखिल कुमार की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Katihar Crime News : कैश कलेक्शन कर लौट रहे बैंक के कर्मचारी से 4.89 लाख की लूट

कोडरमा के तिलैया डैम में बिहार के बक्सर जिले के प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार की सर्विस रिवाल्वर से उनके साथ पिकनिक मनाने आए उनके मित्र निखिल रंजन की मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक प्रोविजनल डीएसपी अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोडरमा के तिलैया डैम आए थे और सर्विस लेवल लेकर फोटो खिंचाने के दौरान रिवाल्वर से गोली चल गई और इससे उनके साथ उनके मित्र निखिल रंजन को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और प्रोविजनल डीएसपी के सर्विस रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया है. इसके अलावा प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार और उनके एक मित्र सौरव कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला रोहतास, पुरानी रंजिश में भाई बने दुश्मन

मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा के मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार के साथ दो अन्य दोस्त बिहार से जबकि एक स्थानीय युवक डीएसपी के साथ पिकनिक मना रहा था. उन्होंने बताया कि घटना जानबूझकर हुई है या अनजाने में इस बात की तहकीकात में पुलिस जुटी है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

कोडरमा/बक्सर : एक ट्रेनी डीएसपी (Trainee DSP) की सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. बिहार के बक्सर के ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार (Asutosh Kumar) अपने कुछ दोस्तों के साथ तिलैया डैम पिकनिक मनाने आया था. पिकनिक के दौरान उसके दोस्त उसकी सर्विस रिवॉल्वर के साथ फोटो शूट करवा रहे थे. अचानक बंदूक से फायरिंग हो गई, जिसमें निखिल कुमार की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Katihar Crime News : कैश कलेक्शन कर लौट रहे बैंक के कर्मचारी से 4.89 लाख की लूट

कोडरमा के तिलैया डैम में बिहार के बक्सर जिले के प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार की सर्विस रिवाल्वर से उनके साथ पिकनिक मनाने आए उनके मित्र निखिल रंजन की मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक प्रोविजनल डीएसपी अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोडरमा के तिलैया डैम आए थे और सर्विस लेवल लेकर फोटो खिंचाने के दौरान रिवाल्वर से गोली चल गई और इससे उनके साथ उनके मित्र निखिल रंजन को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और प्रोविजनल डीएसपी के सर्विस रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया है. इसके अलावा प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार और उनके एक मित्र सौरव कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला रोहतास, पुरानी रंजिश में भाई बने दुश्मन

मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा के मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार के साथ दो अन्य दोस्त बिहार से जबकि एक स्थानीय युवक डीएसपी के साथ पिकनिक मना रहा था. उन्होंने बताया कि घटना जानबूझकर हुई है या अनजाने में इस बात की तहकीकात में पुलिस जुटी है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.