ETV Bharat / state

बक्सर में गंगा नदी से युवती का शव बरामद, इलाके में हड़कंप - बक्सर के सती घाट पर मिला शव

बिहार के बक्सर में गंगा नदी से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के सती घाट पर गंगा नदी से एक अज्ञात 30 वर्षीय युवती का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

buxar
बक्सर की गंगा में मिला तैरता हुआ शव
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:07 AM IST

बक्सरः जिले से गुजरने वाली गंगा नदी में शवों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकारों द्वारा गंगा में शव फेंकने पर रोक और अन्य कड़े नियमों के बावजूद शव बरामद हो रहे हैं.

नगर थाना क्षेत्र के सती घाट के समीप गंगा के किनारे एक 30 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में फिर से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि गंगा की लहरों में बहती हुई लाश घाट के किनारे आकर लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी.

इसे भी पढ़ेंः गंगा में उतराती लाशों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि देर शाम में गंगा नदी के सती घाट पर आसपास के लोग बैठे हुये थे. इसी दौरान गंगा नदी की धाराओं में एक युवती की लाश बहती हुई किनारे पर आकर लग गई. युवती की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है.

शव के बदन पर सूट और लेगीज तथा हाथ में घड़ी थी. सुजीत कुमार की मानें तो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि या तो हत्या करके उसके शव को फेंक दिया गया है या फिर उसने आत्महत्या की है. तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने को कोशिश की.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सती घाट पर गंगा नदी में एक युवती का शव होने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव इतना सड़ चुका है कि उसकी पहचान भी मुश्किल है. आसपास के लोगों को पहचान कराने के लिए तस्वीर दी गई है.

गौरतलब हो कि 10 मई को जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत महादेवा घाट पर एक साथ 71 शव मिले थे. स्थानीय प्रशासन ने कहा था कि लाशें यूपी से बह कर आई हैं.

बक्सरः जिले से गुजरने वाली गंगा नदी में शवों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकारों द्वारा गंगा में शव फेंकने पर रोक और अन्य कड़े नियमों के बावजूद शव बरामद हो रहे हैं.

नगर थाना क्षेत्र के सती घाट के समीप गंगा के किनारे एक 30 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में फिर से हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि गंगा की लहरों में बहती हुई लाश घाट के किनारे आकर लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी.

इसे भी पढ़ेंः गंगा में उतराती लाशों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि देर शाम में गंगा नदी के सती घाट पर आसपास के लोग बैठे हुये थे. इसी दौरान गंगा नदी की धाराओं में एक युवती की लाश बहती हुई किनारे पर आकर लग गई. युवती की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है.

शव के बदन पर सूट और लेगीज तथा हाथ में घड़ी थी. सुजीत कुमार की मानें तो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि या तो हत्या करके उसके शव को फेंक दिया गया है या फिर उसने आत्महत्या की है. तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने को कोशिश की.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सती घाट पर गंगा नदी में एक युवती का शव होने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव इतना सड़ चुका है कि उसकी पहचान भी मुश्किल है. आसपास के लोगों को पहचान कराने के लिए तस्वीर दी गई है.

गौरतलब हो कि 10 मई को जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत महादेवा घाट पर एक साथ 71 शव मिले थे. स्थानीय प्रशासन ने कहा था कि लाशें यूपी से बह कर आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.