बक्सर: जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला दखिनाव टोला का है. कोरान सराय थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. बता दें कि पिछले गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा में भी एक युवती ने इसी तरह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
मृत युवती के मां-बाप ने बताया कि सब कुछ सामान्य था. युवती अपने घर के छत पर अपने कमरे में थी. रात के साढ़े दस बजे के करीब मां-पिता ने अपनी बेटी को आवाज दी. कोई जवाब न मिलने पर वे कमरे के पास गये. अंदर से बंद होने पर वे दरवाजा पीटने लगे. लेकिन फिर भी कोई आवाज नहीं आई.
मामले की जांच
चीख-पुकार सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला. जिसके बाद बेटी का शव फंदे से लटका मिला. युवती ने छत की कुंडी में रस्सी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. मामले के बारे में कोरान सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. थानाध्यक्ष ने गहन जांच की बात कही है.
एक सप्ताह में दूसरा मामला
गौरतलब है कि एक हप्ते में ही दूसरी युवती द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. इससे पहले पिछले गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा में एक युवती ने छत की कुंडी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. इस मामले में भी फिलहाल जांच चल रही है.