बक्सरः मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं देने पर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने जिला परिषद के 84 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित शिक्षक वरिय अधिकारियों के निर्देश के बाद भी मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंचे थे. नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर है.
84 शिक्षक निलंबित
उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन के लिए महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में 24 जबकि एमपी हाई स्कूल में 60 नियोजित शिक्षकों की डियूटी लगाई गई थी. बावजूद इसके इन शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं दिया. जिसके बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया है.
लगातार कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप
बता दें कि राज्य के नियोजित शिक्षक 7 फरवरी से लगातार हड़ताल पर है. इस दौरान शिक्षकों ने मूल्यांकन का भी बहिष्कार किया है. इस दौरान 2 पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी ने ड्यूटी से गायब रहने वाले 177 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. शिक्षकों पर हो रही लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.