बक्सर: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन मौत हो रही है. लेकिन जिला प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. ताजा मामला कोरान सराय बगेन मुख्य मार्ग पर वैसे गांव मोड़ के पास की है. यहां सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार ने एक 7 बर्षीय मासूम को टक्कर मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया सेंट्रल जेल में कैदी की संदेहास्पद मौत, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन
बताया जा रहा है कि मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव के रहने वाले विकास कुमार सिंह की पत्नी रेखा देवी अपने इकलौते 7 साल के बेटे सौरभ कुमार को लेकर चौगाईं प्रखंड कार्यालय पर आधार कार्ड बनवाने के लिए गई थी. प्रखंड कार्यालय से देर शाम वह ऑटो पकड़ कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान कोरान सराय बगेन मुख्य मार्ग पर वैसे गांव मोड़ के पास वो अपने बेटे के साथ सड़क पार करना चाह रही थी, तभी बच्चा सड़क पर अकेले ही दौड़ पड़ा. इसी बीच बगेन की ओर से आर रही तेज रफ्तार कार ने मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी और भाग निकला. रेखा देवी ने अपने बच्चे को बचाने के लिए चिल्लाने लगी. महिला की चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मुरार थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय पहुंचे. उन्होंने बताया कि ऑटो से उतरने के बाद बच्चा अकेले ही सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कार ड्राइवर और कार की तलाश की जा रही है.