बक्सर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला बक्सर के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र में ढकाईच गांव के पास एनएच-84 का है. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल के पास गड्ढे में पलट गई. जिसमें स्कॉर्पियों सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो बक्सर से आरा की तरफ जा रही थी. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग सवार थे. तभी कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र में ढ़काईच गांव के पास अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर गड्ढे में पलट गई. जिसकी वजह से गाड़ी में सवार सभी यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे के बाद सभी घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है.
नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. जुर्माना भी कई गुना बढ़ा दिया गया है. लापरवाही को रोकने के लिए मोटर अधिनियम में कई और प्रावधानों को जोड़ते हुए इसे शख्त बनाया गया है. इसके बावजूद सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी वजह से आए दिन कई लोगों की जान चली जाती है तो वहीं, कई लोग गंभीर रुप से घायल हो जाते हैं.