ETV Bharat / state

बक्सर में कोरोना विस्फोट, 31 नए मामले आए सामने

बक्सर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है. हालांकि लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं.

31 people report found corona positive
31 लोगो पाए गए पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 1:35 PM IST

बक्सर: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब कोरोना योद्धाओं के हौसले भी पस्त होने लगे हैं. जिले में पिछले एक सप्ताह के अंदर 24 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट भूपेंद्र नाथ ने कहा कि अब कोरोना से डर लगने लगा है.

कोरोना के 31 नए मामले
जिले में मंगलवार को कोरोना के एक साथ 31 नए मामले सामने आने से प्रशासन की नींद उड़ गई है. जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर की संख्या बढ़ाई जा रही है. जिले में पिछले एक सप्ताह से लगतार 24 से अधिक मामले पाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. शहर से लेकर गांव तक के बाजारो और चौराहे पर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

तेजी से बढ़ रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या
जिले में सोमवार तक कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 173 थी, जबकि आज यह आंकड़ा 203 पहुंच गया है. वहीं बीती रात एक 48 वर्षीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता की मौत भी हो गई.

नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि तमाम सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए तत्पर हैं. लेकिन कुछ लोगों को बार-बार समझाने के बाद भी वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

बक्सर: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब कोरोना योद्धाओं के हौसले भी पस्त होने लगे हैं. जिले में पिछले एक सप्ताह के अंदर 24 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट भूपेंद्र नाथ ने कहा कि अब कोरोना से डर लगने लगा है.

कोरोना के 31 नए मामले
जिले में मंगलवार को कोरोना के एक साथ 31 नए मामले सामने आने से प्रशासन की नींद उड़ गई है. जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर की संख्या बढ़ाई जा रही है. जिले में पिछले एक सप्ताह से लगतार 24 से अधिक मामले पाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. शहर से लेकर गांव तक के बाजारो और चौराहे पर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

तेजी से बढ़ रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या
जिले में सोमवार तक कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 173 थी, जबकि आज यह आंकड़ा 203 पहुंच गया है. वहीं बीती रात एक 48 वर्षीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता की मौत भी हो गई.

नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि तमाम सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए तत्पर हैं. लेकिन कुछ लोगों को बार-बार समझाने के बाद भी वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.