बक्सर : बिहार के बक्सर में शराब माफिया नए-नए तरकीब के जरिये शराब की कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस (Ahmedabad Patna Express liquor seized in Buxar) से रेल पुलिस के जवानों ने 9 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 1214 लीटर शराब बरामद किया है. दो दिन पहले ट्रेन के इंजन से 246 पीस शराब बरामद किया था. रेल डीएसपी ने कहा रेल कर्मियों के मिलीभगत ट्रेन से शराब का काला कारोबार हो रहा है. धंधे में संलिप्त सरकारी कर्मियों का जल्द बेनकाब किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : बक्सर: ट्रेन के इंजन से तीन बोरी शराब बरामद, तस्करों ने लगा दिया था ताला
अधिकारियो के निर्देश पर बक्सर में रोकी गई ट्रेन: मिली जानकारी के अनुसार वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर, दिलदारनगर एवं राजकीय रेल पुलिस बक्सर के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अहमदाबाद पटना क्लोन एक्सप्रेस को बक्सर में रोककर संयुक्त रूप से चेकिंग किया गया. चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में 19 शराब तस्कर को 1214 लीटर विभिन्न ब्रांडों का शराब बरामद किया.
"1214 लीटर शराब के साथ कुल 23 तस्करों को बक्सर एवं दानापुर से गिरफ्तार किया गया है. यह संभव ही नहीं है कि बिना रेलवे के कर्मचारियों की मदद के ट्रेन से शराब का काला कारोबार हो सके. 2 दिन पूर्व भी ट्रेन के इंजन से 46 लीटर शराब बरामद हुआ था. इंजन में सरकारी ताला लगाया गया था. सरकारी ताला केवल रेलवे के सरकारी कर्मी के पास ही होता है. मामले में एफआईआर दर्ज कर रेल पुलिस उन सरकारी कर्मियों के चेहरे को भी जल्द बेनकाब करेगी." - प्रशांत कुमार, रेल डीएसपी
तस्कर ट्रेन से ला रहे शराब की खेफ : गौरतलब है कि गंगा और कर्मनाशा नदी के अलावे बॉर्डर इलाके में पुलिस की दबिश को देख शराब माफिया अब ट्रेन मार्ग से शराब की बड़ी खेफ लेकर बिहार के सीमा में प्रवेश कर रहे है. जिसको देखते हुए रेल के वरीय अधिकारियों ने अब ट्रेनों में एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों की संख्या बढ़ा दी है. शुक्रवार को 1214 लीटर शराब के साथ 23 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.