बक्सर: बिहार के बक्सर में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान बक्सर और डुमरांव अनुमण्डल के परीक्षा केंद्र से कुल 19 मुन्ना भाई नकल करते गिरफ्तार किये गए. जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के लिए सिपाही नियुक्ति की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें अलग-अलग सेंटर से कुल 19 मुन्ना भाई गिरफ्तार किये गए. कागजी कार्रवाई पूरी कर सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Constable Recruitment Exam: नकलची के कान में फंस गया ब्लू टूथ डिवाइस, पहुंच गया अस्पताल
बक्सर से 14, डुमरांव से 5 गिरफ्तारः मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे जैसे ही जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हुई, कुछ ही देर बाद बक्सर शहर के बीबी हाई स्कूल से 4 तथा सरस्वती शिशु मंदिर से 10 के अलावा डुमरांव अनुमण्डल के परीक्षा केंद्र से कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुआ है. सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
पकड़े गए अभ्यर्थी भेजे गए जेलः पकड़े गए अभ्यर्थियों की जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर सदर प्रखंड से कुल 14 जबकि डुमराव अनुमंडल से पांच अभ्यार्थियों को नकल करते गिरफ्तार किया गया है. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सभी को जेल भेजा जा रहा है. साथ में पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह से इनका तार तो नहीं जुड़ा हुआ है. 3 दिन पहले ही समाहरणालय सभागार में बैठक के दौरान नए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल , एवं एसपी मनीष कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था। कि किसी भी परीक्षा सेंटर पर कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.
"बक्सर सदर प्रखंड से कुल 14 जबकि डुमराव अनुमंडल से पांच अभ्यार्थियों को नकल करते गिरफ्तार किया गया है. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सभी को जेल भेजा जा रहा है. साथ में पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह से इनका तार तो नहीं जुड़ा हुआ है" - विनोद कुमार सिंह, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी