बक्सर: बिहार के बक्सर जेल से 15 कैदी दूसरे जेलों में शिफ्ट (15 Criminals Shifted to Other Jails in Bihar) किए गए हैं. भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव से बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद कुख्यात गैंगस्टर संदीप यादव को बक्सर केंद्रीय कारा से भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट कर दिया गया है. उसके साथ ही साथ 15 अन्य बंदियों को भी दूसरे जिलों में भेज दिया गया है. जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने कहा कि जल्द ही अन्य कुख्यात कैदियों को भी दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जाएगा. जेल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: एक्टर खेसारी और गैंगस्टर संदीप की बातचीत वायरल, बक्सर जेल में बंद है कुख्यात
जेल की सुरक्षा के लिए लिया गया निर्णयः बताया जा रहा है कि कारा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जेल प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है. कम से कम छह महीने तक यह कैदी दूसरे जेलों में ही रहेंगे. कारा अधीक्षक की मानें तो आने वाले दिनों में अन्य कुख्यात बंदियों को भी यहां से दूसरे जेलों में शिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है.
क्या कहते है जेल अधीक्षकः जेल अधीक्षक ने बताया कि संदीप यादव को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर एवं अन्य कैदियों को राज्य के दूसरे जेलों में भेजा गया है. उनमें मनोज राय, कृष्णा यादव और चंदेरु साहू को पूर्णिया जेल भेज दिया गया है. जबकि पेट्रोल पंप मैनेजर हत्याकांड में जेल में बंद राजा बाबू को अररिया जेल भेजा गया है. गिरधारी राय और धोनी को किशनगंज जेल भेजा गया है. वहीं शशिकांत रावत को कटिहार जेल भेज दिया गया है. कुल मिलाकर 15 बंदियों को दूसरे जिलों में शिफ्ट किया गया है.
खेसारी लाल यादव से बातचीत का दो वीडियो हुआ था वायरलः गौरतलब है कि पिछले दिनों भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव तथा संदीप यादव के बातचीत का दो वीडियो वायरल हुआ था. दोनों वीडियो के संदर्भ में जेल प्रशासन का यह दावा था कि यह वीडियो दूसरे जेलों की हैं. उसके बाद भी इस बात को लेकर जेल प्रशासन के अधिकारी काफी चिंतित थे. वीडियो सामने आते ही गैंगेस्टर संदीप यादव को उच्च सुरक्षा सेल से निकालकर अति विशिष्ट सुरक्षा कक्ष (अंडा सेल) में डाल दिया गया था. अंततः सुरक्षा के दृष्टिकोण से संदीप यादव समेत बक्सर केंद्रीय कारा से 15 कैदियों को दूसरे जिले की जेलों में भेजा गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP