ETV Bharat / state

बक्सर: अलग-अलग थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान 10 लाख रुपए बरामद - पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह

पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से कई रणनीति बनाई गई है. खासकर जो दूसरे प्रदेश से लगने वाले बक्सर की सीमा है. वहां पूरी तरह से नाकाबंदी कर जांच कराया जा रहा है.

एसपी नीरज कुमार सिंह
एसपी नीरज कुमार सिंह
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:03 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में जिले के चारों विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार रणनीति बनाने के साथ ही साथ सीमावर्ती इलाकों पर भी नजर बनाए हुए हैं. यही कारण है कि बक्सर पुलिस को लगतार सफलता भी मिल रही है.

वाहन जांच के दौरान 10 लाख बरामद
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में पुलिस द्वारा की जा रही वाहन जांच में लगातार सफलता मिल रही है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों के अंदर दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही साथ 3 दिनों में 10 लाख रुपए भी बरामद किया गया है. पैसा लेकर जाने वाले व्यक्तियों के पास इसका कोई दस्तावेज नहीं है कि वह पैसा किसका का है.

एसपी ने खुद किया गंगा में पेट्रोलिंग
उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में शराब कारोबारियों एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी नीरज सिंह ने खुद गंगा नदी में उतरकर घंटों वोट से पेट्रोलिंग किया और स्थानीय थानेदारों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. एसपी को गंगा में पेट्रोलिंग करते हुए देख गंगा नदी के माध्यम से शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया भी सहम गए है.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं पुलिस कप्तान?
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तैयारियों की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से कई रणनीति बनाई गई है. खासकर जो दूसरे प्रदेश से लगने वाले बक्सर की सीमा है. वहां पूरी तरह से नाकाबंदी कर जांच कराया जा रहा है. निर्भय और निडर होकर मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान कर सकें. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. किसी ने भी यदि गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उसकी खैर नहीं है.

मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
गौरतलब है कि इस बार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 64 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 17 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है. वहीं यहां 12 लाख 43 हजार 718 मतदाता हैं. जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में स्वीप का कार्यक्रम भी चलाए जा रहा है. जिससे कि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में जिले के चारों विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार रणनीति बनाने के साथ ही साथ सीमावर्ती इलाकों पर भी नजर बनाए हुए हैं. यही कारण है कि बक्सर पुलिस को लगतार सफलता भी मिल रही है.

वाहन जांच के दौरान 10 लाख बरामद
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में पुलिस द्वारा की जा रही वाहन जांच में लगातार सफलता मिल रही है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों के अंदर दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही साथ 3 दिनों में 10 लाख रुपए भी बरामद किया गया है. पैसा लेकर जाने वाले व्यक्तियों के पास इसका कोई दस्तावेज नहीं है कि वह पैसा किसका का है.

एसपी ने खुद किया गंगा में पेट्रोलिंग
उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में शराब कारोबारियों एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी नीरज सिंह ने खुद गंगा नदी में उतरकर घंटों वोट से पेट्रोलिंग किया और स्थानीय थानेदारों को कई दिशा-निर्देश भी दिया. एसपी को गंगा में पेट्रोलिंग करते हुए देख गंगा नदी के माध्यम से शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया भी सहम गए है.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं पुलिस कप्तान?
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तैयारियों की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से कई रणनीति बनाई गई है. खासकर जो दूसरे प्रदेश से लगने वाले बक्सर की सीमा है. वहां पूरी तरह से नाकाबंदी कर जांच कराया जा रहा है. निर्भय और निडर होकर मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान कर सकें. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. किसी ने भी यदि गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उसकी खैर नहीं है.

मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
गौरतलब है कि इस बार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 64 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 17 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है. वहीं यहां 12 लाख 43 हजार 718 मतदाता हैं. जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में स्वीप का कार्यक्रम भी चलाए जा रहा है. जिससे कि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.