ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 50 फीट तक युवक को ट्रेन ने घसीटा, इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बची जान

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 9:17 PM IST

अंकोरहा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो (Youth Injured at Ankorha Station Aurangabad) गया. रेलवे स्टाफ की तत्परता से युवक की जान बच गई. फिलहाल घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आया युवक
औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आया युवक

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो (Youth Hit By Train In Aurangabad) गया. दरअसल, जिले के नवीनगर प्रखंड के खैरा NTPC थाना क्षेत्र के अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आकर युवक लगभग 50 फीट तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया. जिसमें वह घायल हो गया. फिलहाल उसे स्टेशन पर मौजूद जेई ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. युवक की पहचान नबीनगर प्रखण्ड के गंज पर के निवासी पिंटू कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में युवक की मौत, पोठही स्टेशन पर हुआ हादसा



ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला पैर: मिली जानकारी के अनुसार बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन की तरफ जा रही डेहरी बरवाडीह पैसेंजर के चपेट में आने से अंकोरहा स्टेशन पर एक युवक घायल हो गया. युवक नबीनगर से डेहरी जा रहा था. तभी अंकोरहा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के कारण स्टेशन पर उतर गया था. स्टेशन से ट्रेन के पुनः खुलने के बाद वह भी ट्रेन पर चढ़ने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और प्लेटफार्म से नीचे गिर गया. तभी ट्रेन चल पड़ी और वह ट्रेन के साथ ही 50 फीट तक घसीटता चला गया.

परिजनों को फोन पर दी गई सूचना: इसी दौरान स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे जूनियर इंजीनियर जितेंद कुमार ने उसे देखा और ट्रेन रुकवाया. इसके बाद घायल युवक को आनन फानन में जेई ने अपनी निजी वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और उसके परिजनों को फोन पर सूचना दे दी गई है.

इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बची जान: जेई जितेंद कुमार ने बताया कि उन्होंने अंकोरहा स्टेशन पर ट्रेन से घिसटते हुए एक युवक को देखा. जिसके बाद उन्होंने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगवाया. जिसके वाद ट्रेन रुकी और घायल को लेकर एनटीपीसी स्थित हॉस्पिटल पहुंचाया.

"अंकोरहा स्टेशन पर ट्रेन से घिसटते हुए एक युवक को देखा. जिसके बाद मैंने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगवाया. जिसके बाद ट्रेन रुकी और घायल को लेकर अपनी निजी वाहन से एनटीपीसी स्थित हॉस्पिटल पहुंचाया." :- जितेंद कुमार, जूनियर इंजीनियर

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो (Youth Hit By Train In Aurangabad) गया. दरअसल, जिले के नवीनगर प्रखंड के खैरा NTPC थाना क्षेत्र के अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आकर युवक लगभग 50 फीट तक ट्रेन के साथ घसीटता चला गया. जिसमें वह घायल हो गया. फिलहाल उसे स्टेशन पर मौजूद जेई ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. युवक की पहचान नबीनगर प्रखण्ड के गंज पर के निवासी पिंटू कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में युवक की मौत, पोठही स्टेशन पर हुआ हादसा



ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला पैर: मिली जानकारी के अनुसार बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन की तरफ जा रही डेहरी बरवाडीह पैसेंजर के चपेट में आने से अंकोरहा स्टेशन पर एक युवक घायल हो गया. युवक नबीनगर से डेहरी जा रहा था. तभी अंकोरहा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के कारण स्टेशन पर उतर गया था. स्टेशन से ट्रेन के पुनः खुलने के बाद वह भी ट्रेन पर चढ़ने लगा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और प्लेटफार्म से नीचे गिर गया. तभी ट्रेन चल पड़ी और वह ट्रेन के साथ ही 50 फीट तक घसीटता चला गया.

परिजनों को फोन पर दी गई सूचना: इसी दौरान स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे जूनियर इंजीनियर जितेंद कुमार ने उसे देखा और ट्रेन रुकवाया. इसके बाद घायल युवक को आनन फानन में जेई ने अपनी निजी वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और उसके परिजनों को फोन पर सूचना दे दी गई है.

इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बची जान: जेई जितेंद कुमार ने बताया कि उन्होंने अंकोरहा स्टेशन पर ट्रेन से घिसटते हुए एक युवक को देखा. जिसके बाद उन्होंने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगवाया. जिसके वाद ट्रेन रुकी और घायल को लेकर एनटीपीसी स्थित हॉस्पिटल पहुंचाया.

"अंकोरहा स्टेशन पर ट्रेन से घिसटते हुए एक युवक को देखा. जिसके बाद मैंने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगवाया. जिसके बाद ट्रेन रुकी और घायल को लेकर अपनी निजी वाहन से एनटीपीसी स्थित हॉस्पिटल पहुंचाया." :- जितेंद कुमार, जूनियर इंजीनियर

Last Updated : Jan 4, 2023, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.