औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में मां का इलाज कराकर लौट रहे युवक की मौत (Youth died in road accident) हो गई. हादसा रिसियप थाना क्षेत्र के एनएच 139 है. जहां पर बाइक सवार मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे 18 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर दो लोग सवार थे. दोनों वाहन की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत, रात भर गड्ढे में पड़ा रहा शव
गंभीर स्थिति में मां को किया बनारस रेफर: औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station area) के लाल बिगहा ग्राम के रहने वाले युवक विकेश कुमार अपनी मां सुप्रिया देवी को लेकर इलाज कराने अम्बा गया था. जहां लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों मां-बेटे बीच सड़क पर गिर गए. इस दौरान ज्यादा रक्त स्राव के कारण पुत्र की मौत हो गई. वहीं मां को गंभीर स्थिति बनारस रेफर किया गया है. घटना के बाद लाल बिगहा गांव में मातम छा गया है.
थाना प्रभारी ने बताया: रिसियप थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि विकेश कुमार, पिता शिव यादव के बारे में सूचना मिली कि सड़क हादसे में घायल होकर सड़क पर पड़ा है. आनन फानन में थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी लेकर वे पहुंचे और सड़क किनारे पड़े घायल मां बेटे को सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. बनारस जाते समय रास्ते में विकेश कुमार की मौत हो गई. वहीं विकेश की मां सुप्रिया देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
"सूचना मिली कि घायल सड़क पर पड़ा है. आनन फानन में थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी लेकर वे पहुंचे और सड़क किनारे पड़े घायल मां बेटे को सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. सूचना मिली कि घायल सड़क पर पड़ा है. आनन फानन में थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी लेकर वे पहुंचे और सड़क किनारे पड़े घायल मां बेटे को सदर अस्पताल औरंगाबाद लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया." - आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी रिसियप
यह भी पढ़ें: VIDEO: कार में टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलटा टैंकर, लोग लूटने लगे पेट्रोल